UPPSC recruitment 2023: मेडिकल छात्रों के लिए बंपर वैकेंसी, 25 रुपये का फॉर्म भरकर ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1865535

UPPSC recruitment 2023: मेडिकल छात्रों के लिए बंपर वैकेंसी, 25 रुपये का फॉर्म भरकर ऐसे करें अप्लाई

UPPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थी केवल 25 रुपये का आवेदन फॉर्म भरकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की निकाली गई नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 21 सितंबर 2023 फॉर्म भरने की लास्ट डेट है.

UPPSC Nurse Recruitment 2023

UPPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे अभ्यर्थी केवल 25 रुपये खर्चकर नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म भरकर सकते हैं. दरअसल, अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर ये है कि सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी निकाली गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा स्टाफ नर्स के पदों के लिए ये नौकरियां निकाली गई हैं. वैसे तो कुल पदों की संख्या 2240 है लेकिन इनमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद पर 171 रिक्तियां है और बचे हुए 2069 पर रिक्तियां चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग यूपी में हैं, इस विभाग की स्टाफ नर्स (महिला) के पद को भरा जाना है.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
जानकारी दे दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है जिसे भरने के लिए अंतिम तारीख 21 सितंबर 2023 तय की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए 21 से 40 वर्ष के बीच उम्मीदवारों की आयु होनी चाहिए.

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क (UPPSC recruitment 2023)
UPPSC भर्ती के लिए लगने वाले शुल्क की अगर बात करें तो अनारक्षित, आर्थिक कमजोर व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क 125 रुपये देना होगा और एससी एसटी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 65 रुपये देने होंगे. दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये तय की गई है. 

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स पदों की भर्ती के लिए आवेदन का स्टेप (UPPSC recruitment 2023)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जोकि- uppsc.up.nic.in है.
वेबसाइट के होमपेज पर स्टाफ नर्स के लिए एक लिंक दिखेगा.
आवेदन करने के लिए उस पर क्लिक करें.
खुद का रजिस्ट्रेशन करें
आवेदन फॉर्म को भरें और शुल्क का भुगतान करें. 
इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें.
एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

और पढ़ें- Ayodhya News: अयोध्या में 120देश के कलाकारों का लगेगा मेला, लाखों गांवों से निकलेंगी शौर्य यात्राएं 

और पढ़ें- Astro Tips For Money: घर में होगी पैसों की बारिश, इस दिशा नें तुरंत लगाएं कुबेर का पौधा

WATCH: करोड़ों का है बाबू भाई का स्कूटर, हीरे मोती जैसे जगमगाते स्कूटर का वीडियो वायरल

Trending news