Baghpat News: बागपत में पुलिस ओर गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान गोली लगते ही तस्कर कहने लगा कि गाय हमारी माता है. उसने ये तक कहा कि गाय की हत्या अब नहीं करूंगा.
Trending Photos
कुलदीप चौहान / बागपत : बागपत शहर कोतवाली पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दो गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में उन घायलों को भर्ती कराया जहां उनका उपचार चला. तस्करों के कब्जे से एक सेंट्रो कार, दो तमंचे और गोवंश कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं. बागपत कोतवाली इंचार्ज एमएस गिल की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है.
बागपत कोतवाली प्रभारी का बयान
बागपत कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल की माने तो शनिवार सुबह की इस घटना में शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर पुलिस के द्वारा एक कार को रोकने इशारा किया गया जिस पर कार सवार बदमाश भागने लगे. पुराना कस्बा के यमुना खादर में पुलिस ने घेराबंदी कर ली. जिस पर पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चला दीं.
तस्करों की पहचान
पकड़े गए तस्करों की पहचान राहिसू और भूरा के तौर पर की गई है. राहिसु बागपत के रटौल गांव का रहने वाला है जबकि भूरा रसूलपुर बुढ़ाना का रहने वाला है. दोनों तस्करों पर गौ कटान के पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस की गोली लगने के बाद एक तस्कर हाथ जोड़कर बोलने लगा कि गाय हमारी माता है, अब गाय की हत्या नहीं करूंगा.
केस दर्ज किया गया
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले की गई गोवंश की हत्या को आरोपितों ने स्वीकार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस तस्करों का क्राइम इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. इस गिरोह में कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. सबके अगेंट्स गो हत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.
WATCH: ओडिशा रेल हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के स्वास्थ्य की कामना की