Shikshamitra News:प्रदेश की परिषदीय स्कूलों में 1.48 लाख शिक्षा मित्र कार्यरत हैं. वह मानदेय में वृद्धि की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है.
Trending Photos
UP Primary School News: लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी. शिक्षा मित्रों का मानदेय 12,500 रुपये हो जाएगा. अभी यह 10 हजार रुपये है. इस तरह मानदेय में 2500 रुपये की वृद्धि होगी. बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर इस पर सहमति बन गई है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो अनुपूरक बजट में इससे जुड़ा प्रावधान किया जाएगा. प्रदेश की परिषदीय स्कूलों में 1.48 लाख शिक्षा मित्र कार्यरत हैं. वह मानदेय में वृद्धि की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं.
इससे पहले इनके मानदेय में अगस्त 2017 में वृद्धि की गई थी. उस वक्त मानदेय 3,500 से बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया था. हालांकि इनको यह मानदेय भी कभी तय समय पर नही मिल पता है. शासन द्वारा जून माह का मानदेय पिछले छह जून को ही जारी किया, जो अभी तक इनके बैंक अकाउंट में नहीं पहुंचा है. मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में कुछ शिक्षा मित्र इन समस्याओं को लेकर गए थे. सीएम ने जल्द इनकी समस्याओं के समाधान का आदेश अधिकारियों को दिया था.
मुख्यमंत्री ने मानदेय में वृद्धि का भी उस समय भरोसा दिया था. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इस दिशा में एक्टिव हो गया है. अनुपूरक बजट में इसके लिए व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को इसे भेजा जाएगा. उनकी मंजूरी के बाद बजट में शामिल कराया जाए. बजट की मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ना तय है.
यह भी पढ़ें: बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार उत्तराखंड के एक थानेदार के लिए बना मुसीबत, जानिए क्यों आ रहे हजारों कॉल
फरवरी 2023 में परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षामित्रों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उनकी सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु सीमा तय की गई थी. अब शिक्षामित्र 60 साल की उम्र तक पढ़ा सकते हैं. हालांकि पहले की तरह ही उनका नवीनीकरण हर साल होगा.