Weekend Lockdown में मिला है वैक्सीनेशन का नंबर, तो ना हो परेशान, आपके लिए ये है खास प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand889326

Weekend Lockdown में मिला है वैक्सीनेशन का नंबर, तो ना हो परेशान, आपके लिए ये है खास प्लान

सीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि इस अवधि में कोविड टीकाकरण का काम जारी रहेगा. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सीएम लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी ने आदेश दिया है कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू (Weekend Corona Curfew) के दौरान भी कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) का काम होता रहेगा. बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार रात 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. 

वैक्सीनेशन के लिए आवागमन पर छूट 
सीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि इस अवधि में कोविड टीकाकरण का काम जारी रहेगा. वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आवागमन की पूरी छूट रहेगी. इसके साथ ही इंडस्ट्रियल यूनिट्स भी चलती रहेंगी. बता दें कि साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं है. 

UP कोरोना अपडेट (UP Corona Update)
प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकार्ड 37,238 नये मामले सामने आये हैं. जबकि एक दिन में सबसे ज्यादा 196 मरीजों की मौत हो हुई है. ऐसे में राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है. साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 10,737 हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि राज्‍य में इस समय कुल 2,73,653 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 लाख 18 हजार मरीज आइसोलेशन में और बाकी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 22,566 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर गए हैं.

नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
आपको बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने सबसे ज्यादा संक्रमित वाले पांच शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. हालांकि, योगी सरकार इस पर तैयार नहीं हुई और फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन इसके बाद ही योगी सरकार ने प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 मई तक हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) लगाने का फैसला किया. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news