Lucknow News: सूनी कोख भरने की आस में IVF सेंटर आई महिला को मिली मौत, लखनऊ के नामी हॉस्पिटल में घटी घटना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2146464

Lucknow News: सूनी कोख भरने की आस में IVF सेंटर आई महिला को मिली मौत, लखनऊ के नामी हॉस्पिटल में घटी घटना

Lucknow News: लखनऊ के एक नामी अस्पताल में आईवीएफ के जरिये संतान सुख प्राप्ति के लिए आई एक महिला की प्रोसिजर के दौरान मौत हो गई. मृतका के पति ने इसमें लापरवाही का आरोप लगाया है. 

Ganga Lakshmi IVF Center of Gomti Nagar Lucknow

IVF Center in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां सूनी कोख भरने की आस में अस्पताल पहुंची एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, आईवीएफ सेंटर में प्रोसीजर के दौरान 35 वर्षीय अनुश्री की मौत हो गई. घटना गोमतीनगर स्थित गंगा लक्ष्मी आईवीएफ सेंटर की बताई गई है. यहां शाहजहांपुर निवासी प्रशांत बाजपेई की पत्नी अनुश्री आईवीएफ प्रोसीजर कराने आई थी. प्रोसीजर के दौरान अनुश्री की हालत बिगड़ गई. केंद्र की डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.  अनुश्री के पति ने सीएमओ से भी शिकायत की है. 

आईवीएफ निसंतान दंपतियों के लिए चिकित्सकीय माध्यम से संतान सुख प्राप्ति का एक जरिया है. बांझपन से पीड़ितों के लिए यह आधुनिक चिकित्सा पद्धति इस्तेमाल में लाई जाती है. गर्भधारण में मुश्किलों का सामना करने वाले दंपतियों के लिए यह तेजी से उभरता क्षेत्र हैं.आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान स्त्री के अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में निषेचित किया जाता है, इससे भ्रूण उत्पन्न होता है. आईवीएफ तकनीक दुनिया में टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम से भी लोकप्रिय है. 

चिकित्सकीय विशेषज्ञों के अनुसार, फेलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने या उसमें विकार उत्पन्न होने पर, पीसीओडी जैसी समस्याओं, ज्यादा उम्र में संतानोत्पत्ति संबंधी समस्या और अन्य कारणों से निःसंतानता के मामलों में यह तकनीक कारगर है. कभीकभार पुरुषों में भी कुछ हार्मोन की कमी, शुक्राणु संबंधी समस्याओं की वजह से भी महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं.  

और भी पढ़ें

धनंजय सिंह के जेल जाते ही जौनपुर में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Lucknow Triple Murder:खून की होली खेलने वाले गब्बर की 50 करोड़ की जायदाद होगी कुर्क चलेगा बाबा का बुलडोजर

 

 

Trending news