अपने इस बयान के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के साथ खींचतान का आरोप लगा रही थीं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के सियासी गलियारों में हलचल काफी बढ़ गई है. खासकर भाजपा स्टेट यूनिट के साथ ही सेंट्रल यूनिट यानी केंद्रीय नेतृत्व यूपी में चुनाव के 8 महीने पहले ही सक्रिय हो गया है. राजधानी लखनऊ में बीते कुछ हफ्तों में आरएसएस और भाजपा नेताओं की बैक-टू-बैक कई बैठकें हो चुकी हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने हाल में राज्य के मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन बाचतीत की. इसके बाद बीते रविवार को राधामोहन सिंह यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे तो कैबिनेट विस्तार की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि कैबिनेट विस्तार पर फैसले का अधिकार मुख्यमंत्री के पास है.
मेरी कोई राष्ट्रीय महत्वकांक्षा नहीं है: CM योगी
सियासी गलियारों में चल रहीं इन अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा रखने की बात से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जब वह सांसद थे तब भी उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी और अब भी नहीं है. योगी आदित्यनाथ खुद को भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ एक आम और निष्ठावान कार्यकर्ता मानते हैं.
मैं भाजपा का एक आम सैनिक हूं: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि वह एक आम सैनिक हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकास, सुरक्षा व समृद्धि के विजन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पिछले चार वर्षों की उपलब्धियां हैं, उससे ज्यादा खुशी और नहीं हो सकती. अपने इस बयान के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के साथ खींचतान का आरोप लगा रही थीं.
नेतृत्व परिवर्तन की बात मीडिया की गढ़ी कहानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन या सरकार के स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन की बात मीडिया की बनाई हुई कहानी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मीडिया को सनसनीखेज हेडलाइन और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी निराधार खबरों की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी.
BJP में इस तरह की बैठकें नई नहीं, होती रहती हैं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ''इस तरह की बैठकें नई नहीं हैं. भाजपा एक कैडर बेस्ड पार्टी है, भाई-भतीजावाद वाली पार्टी नहीं. भाजपा अपने कैडर को हमेशा एक्टिव रखने में विश्वास करती है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता हर दो महीने में स्टेट यूनिट के साथ मीटिंग करते हैं. हमारे राज्य के प्रभारी राधामोहन सिंह महीने में दो बार यूपी आते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद चार महीने पहले लखनऊ आए थे.''
WATCH LIVE TV