UP में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, योगी सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत के बाद लिया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand944516

UP में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, योगी सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत के बाद लिया फैसला

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल बात कर रहे थे. जिसके बाद आज कांवड़ संघ ने कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है.  

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है. हालांकि, तीसरी लहर के अंदेशे के चलते अभी खतरा टला नहीं है. इसी खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा पर रोक लगा दी. ऐसे में अब यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी शनिवार को अहम फैसला लिया है. इसके तहत यूपी में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra cancelled in UP) रद्द कर दी गई है. ऐसे में इस साल भक्त कांवड़ यात्रा नहीं कर सकेंगे.

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को कोविड महामारी के चलते कांवड़ संघों से बातचीत करने निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल बात कर रहे थे. जिसके बाद आज कांवड़ संघ ने कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है.  

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पुनर्विचार करने का दिया था मौका
वहीं, कोरोना के संकटकाल में कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत: संज्ञान ले लिया. इस मामले में शुक्रवार यानी 16 जुलाई को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा कराने के बारे में दोबारा सोचने को कहा था. कोर्ट ने सरकार को सोमवार तक जवाब देने का समय दिया था.

पहले योगी सरकार ने दी थी छूट 
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद सीएम ने आदेश दिया था कि अधिकारी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्य से बातचीत कर कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें. इसके साथ ही योगी सरकार की ओर से आदेश भी जारी हुआ था. जिसमें कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा निकालने की इजाजत होगी. 

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की है यात्रा
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे में कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोविड नियमों के तहत कांवड़ यात्रा करने की अनुमति दी है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news