MP के पूर्व CM Kamal Nath के चचेरे भाई-भाभी की हत्या, बेटी ने बताया- मां ने पहले ही कहा था ये लोग मार देंगे
ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है.
ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में रहने वाले 70 वर्षीय कारोबारी नरेंद्र नाथ और उनकी 65 वर्षीय पत्नी सुमन नाथ की हत्या कर उनके घर से लूटपाट को अंजाम दिया गया था. मृत दंपति की बेटी ने बताया है कि उसकी मां ने फोन पर उससे कहा था कि कुछ लोग उन्हें मार देंगे और ऐसा ही हुआ. बता दें, इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: जनता ने बीच सड़क पार्षद को बनाया बंधक, सकते में आया नगर निगम
बेटी का कहना था कि उसकी मां ने जब रात में उसे फोन किया तो कहा था कि कुछ लोग आए हैं और नीचे बैठकर शराब पी रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता कि ये लोग उनके हाथ-पैर बांध कर उनका मर्डर कर देंगे. इसपर बेटी ने उन्हें समझाया कि चिंता मत करो और कमरा बंद कर के सो जाओ. लेकिन वही हुआ जो उसकी मां बार-बार कह रही थी. बता दें, इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे.
किराएदार पर है शक
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने बताया था कि कुछ दिन पहले मृत दंपति के घर में मोबाइल कंपनी का एक कर्मचारी किराए पर रहने आया था. जो टेप बुजुर्ग दंपती की हत्या के दौरान उनके हाथ-मुंह को बांधने के लिए किया गया था, वह उसी कंपनी का था.
ये भी पढ़ें: UP Police ने DDLJ के इस सीन को फिर किया फेमस, इस बार दिखाई राज और सिमरन की गलती
घर में नहीं मिले फोर्स एंट्री के सबूत
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपति की हत्या गला घोंट कर की गई है और इसमें किसी जानकार का हाथ है. क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है. मृतक नरेंद्रनाथ उनकी बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली. उनके हाथ पांव टेप से बंधे थे और ब्लन्ट ऑब्जेक्ट से वार किया गया था. सुमन नाथ का शव ऊपर के कमरे में मिला. मौके पर मिले बिखरे खाने-पीने के सामान से ऐसा लग रहा है कि मृतक और हत्यारे साथ बैठ कर शराब पी रहे थे.
सुमन नाथ और नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ AWHO सोसाइटी में रहते हैं. जबकि मृतक दंपति की बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. बेटे रोहित का कहना है कि कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था. उनकी मम्मी की बहन सोनू से गुरुवार रात 11 बजे फोन पर बात हुई थी. सुमन ने बताया था कि नीचे पार्टी चल रही है, तब सोनू ने कहा कि वह कमरा बंद करके सो जाएं.
ये भी पढ़ें: Interesting Fact: कितना भी जरूरी हो, रात में पोस्टमॉर्टम नहीं करते डॉक्टर्स, जानें क्या है वजह
घर में देर रात तक चली थी पार्टी
पुलिस ने बताया कि दंपति के घर में देर रात तक पार्टी हुई थी. मौके से शराब की बोतलें और खाने का सामान भी बरामद हुआ है. घर में सारा सामान बिखरा मिला, जिससे लूटपाट की आशंका भी पुलिस ने जताई है. बेसमेंट में ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिन्हें देखने से लगता है कि हत्यारों और मृतक द्वारा साथ में बैठ कर शराब का सेवन किया गया था. वहीं मृतका सुमन नाथ का देर रात का ऑडियो भी प्राप्त हुआ है.
जिन्हें पैसा लौटाना था, वह कर सकते हैं हत्या
वह अपने दामाद को फोन पर बता रही हैं कि नीचे शराब पी रहे हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि बुजुर्ग दंपती ने कुछ लोगों को ब्याज पर पैसा दिया था. आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों ने ब्याज पर पैसा लिया था उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस हत्या की जांच हर एंगल से कर रही है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV