सिगरा क्षेत्र में आए दिन सीवर की समस्या से जनता को रूबरू होना पड़ता है. इससे बदबू और बीमारियों का डर तो रहता ही है, साथ ही सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है.
Trending Photos
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के सिगरा क्षेत्र के निवासी कई दिनों से चल रही सीवर समस्या से तंग आ चुके हैं. ऐसे में नाराज नागरिकों ने 6 फरवरी को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने कुछ ऐसा किया, जिससे प्रशासन उनकी सुनने पर मजबूर हो जाए. सिगरा के कई निवासियों ने एक साथ आकर क्षेत्र के पार्षद पूर्णवासी गुप्ता को ही बंधक बना लिया और उनको लेकर बीच सड़क बैठ गए.
ये भी पढ़ें: Allahabad University के एग्जाम पैटर्न में बड़ा फेरबदल, 12 पेज में खत्म करना होगा पेपर
कई बार की शिकायत, नहीं निकला समाधान
क्षेत्रवासियों ने यह आरोप लगाया है कि वहां पर लगातार सीवर की समस्या आ खड़ी होती है और लोग इससे परेशान हो चुके हैं. आए दिन क्षेत्र के लोगों के सामने कोई नई दिक्कत आ जाती है. इस मामले में लोगों ने लगातार नगर निगम के उच्च अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान निकालने को तैयार नहीं है. इस बात से तंग आकर सिगरा क्षेत्र के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पार्षद को बंधक बनाकर अपना गुस्सा दिखाया. हालांकि लोगों ने पार्षद के आश्वासन के बाद उन्हें आजाद भी कर दिया.
ये भी पढ़ें: Interesting Fact: कितना भी जरूरी हो, रात में पोस्टमॉर्टम नहीं करते डॉक्टर्स, जानें क्या है वजह
अब जल्द सही होगी सीवर लाइन
गौरतलब है कि सिगरा क्षेत्र में आए दिन सीवर की समस्या से जनता को रूबरू होना पड़ता है. इससे बदबू और बीमारियों का डर तो रहता ही है, साथ ही सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों ने हर तरीका अपनाकर कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद गुस्साए निवासियों ने पार्षद को बंधक बनाना ही सही समझा और शायद इससे उनका काम भी बन गया, क्योंकि पार्षद ने लोगों को जल्द ही सीवर लाइन सही करने का भरोसा दिलाया है.
WATCH LIVE TV