माफिया बदन सिंह बद्दो के घर को पुलिस ने किया कुर्क, ढोल बजाकर की मुनादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand781218

माफिया बदन सिंह बद्दो के घर को पुलिस ने किया कुर्क, ढोल बजाकर की मुनादी

आजीवन कारावास की सजा पाने वाला बदन सिंह बद्दो 28 मार्च, 2019 को हिरासत से भाग गया. अब उसकी संपत्तियों पर कुर्की कार्रवाई शुरू हो गई है और उसकी तलाश भी जारी है. 

माफिया बदन सिंह बद्दो के घर को पुलिस ने किया कुर्क, ढोल बजाकर की मुनादी

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो पर भी प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर अब उसके घर को भी कुर्क करने की कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. थाना टीपी नगर इलाके के बेरीपुरा स्थित बद्दो के घर पर कई थानों की पुलिस पहुंची और ढोल बजाकर उसके इलाके में मुनादी दी गई. बताया जा रहा कि बद्दो के मकान में काफी सामान है, जिसको पुलिस कब्जे में लेगी.

सवा साल पहले कस्टडी से भाग गया था बद्दो
28 मार्च 2019 को शातिर बदन सिंह बद्दो फर्रुखाबाद पुलिस की कस्टडी से होटल मुकुट महल से पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था. उसपर अभी ढाई लाख का इनाम है.

ये भी पढ़ें: ​दहेज के लिए करता था परेशान, पत्नी ने की शिकायत तो दे दिया 'तीन तलाक'!

एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पर उसके तलाश की जिम्मेदारी
SSP ने बद्दो की तलाश की जिम्मेदारी एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को सौंपी है. इसके साथ ही बद्दो को संरक्षण देने वाले करीबियों के खिलाफ पुलिस सबूत तलाश कर रही है.  एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि बद्दो पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है.

गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को तलब  
संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कहा, 'इस मामले के सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद यह उचित जान पड़ता है कि हमारे समक्ष इस संबंध में संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया जाए कि दोषी भगोड़े की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा क्या प्रयास किए गए हैं. ये विवरण प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (गृह) द्वारा निजी हलफनामे के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.' अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 23 नवंबर तय की.

WATCH LIVE TV

Trending news