Mahoba Triple Murder News: महोबा जिले में नशे के आदी एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए खबर...
Trending Photos
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में देर शाम ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. नशे के आदी पति ने ईंट-पत्थरों से कुचल कर अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.
समद नगर इलाके का है मामला
यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर इलाके की है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को ईंट पत्थर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कपड़ों की फेरी लगाने वाला देवेंद्र विश्वकर्मा गांजा और शराब पीने का आदि था. वह आए दिनछोटी-छोटी बातों पर पत्नी के साथ झगड़ा और मारपीट करता था. आरोपी खाने में नमक कम होने, रोटी जल जाने, सब्जी में पानी होने जैसी बातों को लेकर घर में आए दिन कलह मचता था.
सोमवार शाम को भी पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. हत्यारोपी के पिता ठाकुरदीन और मां घर पर नहीं थे. इसी दरमियान नशे में हैवान बने शख्स ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला. उसने पत्नी राम कुमारी, बड़ी बेटी आरुषि (9 वर्ष) और 5 साल की सोनाक्षी को ईट पत्थरों से बेरहमी से कुचलकर मार डाला. तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
सास-ससुर ने पुलिस को दी सूचना
वहीं, चीख-पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की जानकारी होते ही सास-ससुर भी घर पहुंचे. यहां अपनी बहू और पोतियों को मृत देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल वारदात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे.
हत्यारोपी की तलाश के लिए टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिवार के लोगों से पूछताछ की. वहीं हत्या की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फरार हत्यारोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई.
2027 से पहले करेंगे बड़ा खेल, प्रदेश ही नहीं देश की सियासत में भूचाल लेकर आएंगे-ओपी राजभर
WATCH: सावन में टमाटर की सुरक्षा कर रहे नागदेवता, सब्जी पर बढ़ते दामों के बीच वीडियो वायरल