माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कनौजिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand908398

माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कनौजिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा

आजमगढ़ के तरवां में हुए मजदूर हत्याकांड में शामिल अनुज के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है. मजदूर हत्याकांड में नामजद होने के बाद से अनुज कनौजिया फरार चल रहा है. 

फाइल फोटो

मो. गुरफान/आजमगढ़:  जेल में बंद मऊ सीट से विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे अनुज कनौजिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. आजमगढ़ पुलिस ने अनुज के घर की कुर्की के लिए नोटिस चस्पा कर दिया है. आजमगढ़ के तरवां में हुए मजदूर हत्याकांड में शामिल अनुज के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है. मजदूर हत्याकांड में नामजद होने के बाद से अनुज कनौजिया फरार चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही आजमगढ़ पुलिस ने गैंगेस्टर के मुकदमें में मुख्तार का बयान बांदा जेल में दर्ज किया था.

  1. पुलिस ने घर की कुर्की के लिए चस्पा किया नोटिस 
  2. कोर्ट से पुलिस ने मांगी थी कुर्की की अनुमति
  3. आजमगढ़ के तरवां में हुए मजदूर हत्याकांड का आरोपी है अनुज 

मुख्तार अंसारी के करीबी अनुज कनौजिया पर गिरेगी गाज, आजमगढ़ में कुर्क होगी संपत्ति

 

कोर्ट से पुलिस ने मांगी थी कुर्की की अनुमति
पुलिस ने अनुज की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है. मंगलवार को आजमगढ़ पुलिस ने अनुज के घर की कुर्की के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने आजमगढ़ पुलिस को कुर्की की प्रक्रिया के लिए अनुमति दे दी थी. जिसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने आज अनुज के मऊ स्थित घर पहुंचकर कुर्की की नोटिस चस्पा किया. कुर्की की नोटिस चस्पा होने के बावजूद, अनुज अगर गिरफ्तार या कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो जल्द ही उसके घर की कुर्की की जाएगी. 

मजदूर हत्याकांड में आरोपी
मुख्तार के राइट हैंड कहे जाने वाला अनुज कनौजिया आजमगढ़ के तरवां इलाके में वर्ष 2014 में हुए मजदूर हत्याकांड में आरोपी है. मजदूर हत्याकांड में अभियुक्त बनने के बाद से ही अनुज कनौजिया फरार चल रहा है. 

वर्ष 2014 में मजदूर की आजमगढ़ के तरवां इलाके में हुई थी हत्या
50 हजार का इनामी है कनौजिया
पुलिस ने अनुज की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. अब कोर्ट ने अनुज कनौजिया की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया के लिए पुलिस को अनुमति दे दी है. 

साल 2020 में मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज 
बता दें कि वर्ष 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर मुख्तार गैंग द्वारा की गयी फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया था. इस मजदूर हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया है. उसके गुर्गो पर मजदूर की हत्या करने का आरोप है. 

इस मामले में मुख्तार अंसारी को हत्याकांड का साजिशकर्ता बनाया गया है. वर्ष 2020 में मजदूर हत्याकांड में मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. 22 मई को आजमगढ़ पुलिस ने हत्याकांड में मुख्तार का बयान बांदा जेल में दर्ज किया था. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड में मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.इसी मामले में 24 मई को मुख्तार की वर्चुवल पेशी और रिमांड पर सुनवाई होनी थी जो आज हुई.

लखनऊ: संविदा कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, धरना प्रदर्शन करने पर 2.5 लाख का नोटिस

WATCH LIVE TV

 

Trending news