Road Accident: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में हाथरस और जौनपुर भी शामिल हो गया है. जानिए कितनों की मौत और कितने हुए घायल.....
Trending Photos
Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में हाथरस और जौनपुर भी शामिल हो गया है. हाथरस में भीषण सड़क हादसे में 18 लोग घायल हुए तो वहीं एक की मौत हो गई है. जौनपुर में स्कूल बस से टक्कर लगने की वजह से दो बाईको पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
हाथरस हादसा
हाथरस से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, चंडीगढ़ से सिंकदराराऊ के रास्ते उन्नाव जा रही प्राइवेट बस रास्ते पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. सुबह 5:30 बजे इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने 9 गंभीर घायलों को अलीगढ़ मैडिकल में भर्ती कराया. वहीं बाकी 9 घायलों का हाथरस के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि मामला कोतवाली सिकंदाराऊ क्षेत्र के टोली गांव के पास दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे का है. इस हादसे के बाद डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल जाकर सभी घायलों का हाल जाना.
जौनपुर हादसा
जौनपुर में स्कूल बस से टक्कर लगने की वजह से दो बाईको पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों को बदलापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सिटी इंटरनेशनल स्कूल की बस से यह हादसा हुआ है. यह हादसा बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार का है.