महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. महिला का चेहरा और आधा धड़ जल चुका है. उसे जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.
Trending Photos
बरेली: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वंशी नगला में एक मामला सामने आया है जहां एक महिला को उसके ही प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने महिला के प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती इस महिला का कसूर ये है की इसने अपने पति और प्रेमी दोनों को धोखा दिया है. महिला के पति ने बताया की उसकी पत्नी एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और 3-4 दिन पहले ही वो अपने प्रेमी को छोड़कर फिर वापिस आ गई. जिसके बाद महिला को उसका प्रेमी अपने साथ लेने आया था. महिला ने जब जाने से इंकार किया तो सड़क पर ही उसकी पत्नी पर उसके प्रेमी विनोद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की.
सूचना मिलते ही यूपी 112 और सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. महिला का चेहरा और आधा धड़ जल चुका है. उसे जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.
सीओ सिटी सेकेंड सीमा यादव का कहना है कि एफआईआर लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी अभी फरार है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है की महिला के पहले पति से 2 बच्चे है जबकि उसके प्रेमी से एक बच्ची है. जिसे महिला रामपुर में ही मकान मालिक के घर छोड़कर चली आई थी. बच्ची की उम्र अभी एक महीने की ही बताई जा रही है.