चुनाव से एक दिन पहले 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव, बदले गए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand891370

चुनाव से एक दिन पहले 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव, बदले गए

मथुरा जनपद 5 सुपर, 19 जोन और 121 सेक्टर में बांटा गया है. यहां पर 29 अप्रैल यानी कल गांव की सरकार के लिए चुनाव होना है.

चुनाव से एक दिन पहले 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव, बदले गए

मथुरा: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को सकुशल संपन्न करने के लिए कई निर्धारित सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगी थी. लेकिन कोरोना का कहर यहां भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अब उनकी जगह नए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी.

30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच सकी जान

29 अप्रैल को होना है चुनाव
जानकारी के मुताबिक मथुरा जनपद 5 सुपर, 19 जोन और 121 सेक्टर में बांटा गया है. यहां पर 29 अप्रैल यानी कल गांव की सरकार के लिए चुनाव होना है. मतदान में कुछ घंटे का ही समय बचा है और आज सेक्टर मजिस्ट्रेट बदलने पड़ रहे हैं. 

मुख्तार अंसारी के तीन मामलों में बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं, तीन हफ्ते बाद सुनवाई

कुछ नए मजिस्ट्रेट के नाम
1. गांधी स्मारक इंका बेरा में डॉ. अमित सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर वेटरिनरी कॉलेज) के स्थान पर धर्मेंद्र प्रसाद भारद्वाज (प्रिंसिपल पूमावि कुंजेरा)

2. प्राइमरी स्कूल मिट्ठौली में सूरज तिवारी (श्रम प्रवर्तन अधिकारी) के स्थान पर ऋषिकांत शर्मा (प्रिंसिपल नारायणदास विद्या मंदिर रैपुरा जाट) को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

कोरोना में ऐसे मानसिक तनाव दूर कर रहे Warriors, Video देख आपको भी होगी खुशी

3. प्राइमरी स्कूल बादौठ में मलखान सिंह (जेई एमवीडीए) के स्थान पर दरोगा सिंह (प्रिंसिपल पूमावि खानपुर)

4. सेक्टर श्रीराम जमुनाप्रसाद इंका सुरीर बिजऊ में डॉ. अमिताभ भट्टाचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर वेटरिनरी कॉलेज) के स्थान पर महेंद्र सिंह प्रिंसिपल पूमावि नगला छिंगा

WATCH LIVE TV

Trending news