मेरठ में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर फर्जी ट्रस्ट बनाकर की जा रही थी वसूली,विहिप की शिकायत के बाद बंद कराया गया फर्जी ट्रस्ट का दफ्तर,पुलिस ने ट्रस्ट के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार
Trending Photos
मेरठ: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी ट्रस्ट बनाकर गांव-गांव घूमकर चंदा वसूलने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने फर्जी ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया है.शातिर ठग नकली श्री राम मंदिर ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूल रहे थे. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने फर्जी दफ्तर बंद कर दिया है और गिरफ्तार किए गए फर्जी ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र राणा से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर विहिप ने साफ किया कि मेरठ में राम मंदिर के नाम पर अभी कोई चंदा नहीं लिया जा रहा और ये बिल्कुल अवैध है.
काशी के संत को हुआ कोरोना, पीएम मोदी ने खुद फोन कर पूछा ऑक्सीजन लेवल, कहा 'डॉक्टरों से बात करता हूं'
गांव-गांव एनाउंसमेंट कर वसूलते थे रकम
श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर फर्जीवाड़ा करने वालों का गिरोह गांव-गांव जाकर एनाउंसमेंट कर राम के नाम पर लोगों से रकम वसूल रहे थे,वहीं इसकी जानकारी विहिप को मिलने के बाद मामले की शिकायत मेडिकल थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ट्रस्ट के दफ्तर को भी बंद करा दिया है,फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य शातिर ठगों की तलाश में भी जुट गई है.
WATCH LIVE TV-