आरोपी के खिलाफ मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसको जेल भेजा जाएगा. मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद किया.
Trending Photos
लोमस झा/मेरठ: लॉकडाउन के खिलाफ लोगों को वीडियो के माध्यम से भड़काने वाले शकूरनगर इलाके के काशिफ को मेरठ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसको जेल भेजा जाएगा. मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद किया.
दरअसल, मेरठ के एक युवक का शकूरनगर सब्जी मंडी से वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में युवक बोलता दिख रहा है कि लॉकडाउन चल रहा है. आपको मुर्गा चाहिए?, अंगूर चाहिए?, सब कुछ मिलेगा. भीड़ काफी है, कोई टेंशन नहीं है, यहां पर कपड़े भी हैं, सब कुछ मिल रहा है. ये मेरठ है साहब यहां कोरोना से डर नहीं लगता है, बस लोगों को खरीदारी करनी है, इतना ट्रैफिक आपको जब लॉकडाउन नहीं था तब भी देखने को नहीं मिलता था, मगर लॉकडाउन के दौरान ये भीड़ देखने को मिल रही है.''
इकबाल अंसारी के निशाने पर तबलीगी जमात, बोले- दर्ज होना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा
मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एक टीम बनाकर शकूरनगर इलाके में भेजी गई. पहलें वहां की दुकानों को बंद कराया गया. वहीं पर वीडियो बनाने वाला युवक भी मास्क के बिना वहां घूमता मिला. उसे पकड़ा गया और मोबाइल चेक किया गया. उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक चीजें देखने को मिली. जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया है.