Amroha news: जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिनोरा जलालाबाद की रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपने पति पर जुए में हारने पर खुद को गिरमी रखने का मुकदमा डिडौली कोतवाली में दर्ज कराया है.
Trending Photos
Amroha news: दिवाली पर कई जगहों पर जुआ खेलना की प्रथा है, और कई लोग इसे शौक से भी खेलते है. पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने महाभारत में हुई घटना को दुहरा दिया है. दरअसल जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिनोरा जलालाबाद की रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपने पति पर जुए में हारने पर खुद को गिरमी रखने का मुकदमा डिडौली कोतवाली में दर्ज कराया है.पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पति सुहेल सहित, सास , ससुर , दो देवर व चार नंदो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
3 वर्ष पहले हुई थी शादी
पीड़ित महिला ने डिडौली कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है की प्रार्थनी की शादी सुहैल पुत्र रईस अहमद के साथ 3 वर्ष पूर्व मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुयी थी. शादी के बाद से ही प्रार्थनी का पति सुहैल अहमद, सास सलमा, पत्नि रईस अहमद, रईस अहमद ससुर देवर फूजैल, दूसरा सुहैब, नन्दे कहकशा पत्नि मुनाजिर, नि० सिनौरा महका पत्नि नदीम नि0 नीलीखेडी, दरकशा पत्नी शाहआलम नि0 फतेहपुर, गुलफशा पुत्री रईस अहमद, आदि लोग आये दिन शादी के बाद से ही प्रार्थनी को दहेज के लिये मानसिक रूप से शारिरिक रूप से प्रताडित करते थे.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला के दो पुत्रियां है. महिला का पति सुहैल अहमद एक जुआरी किस्म का आदमी है, आये दिन जुये के लिये 15 लाख रूपये की मांग करता है. प्रार्थनी को मुल्जिमान द्वारा 6 माह पूर्व मारपीट करके धक्के देकर घर से निकाल दिया था. उक्त सुहैल ने देहली में उसे रखा जहां उसने प्रार्थनी को जुये मे गिरवी रख दिया था जहा से प्रार्थनी का भाई लेकर आया था . इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर डिडौली कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
यह भी पढ़े- डायल 112 की महिला कर्मियों का नहीं बढ़ेगा वेतन, एडीजी ने की काम पर वापस लौटने की अपील