Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार शाम को महाबैठक हुई. इस बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान भाला-त्रिशूल जैसे हथियारों और डीजे पर होने वाले हुड़दंग पर एक्शन लेते हुए सभी पर बैन लगा दिया है. सरकार का यह फैसला मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत की सहारनपुर, मुरादाबाद समेत पांच मंडलों के जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पड़ोसी राज्यों के अफसरों के साथ हुई बैठक में लिया गया.
- बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि कांवड़िए अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी भी प्रकार का कोई भी हथियार लेकर नहीं चल सकेंगे.
- वहीं कावड़ यात्रा के रूट पर डीजे पर पाबंदी नहीं रहेगी. हालांकि, नियमानुसार ध्वनि सीमा होनी आवश्यक है.
- पूरी कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
- कांवड़ यात्रा के दौरान तिरंगा लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
- दूसरे राज्यों के अधिकारियों को भी अपने यहां के कांवड़ियों को आईडी उपलब्ध कराने को आग्रह किया गया है.
- कांवड़ यात्रा के लिए हुई इस समन्वय बैठक में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
- मुख्य सचिव ने बताया कि कांवड़ रूट में शामिल सभी 12 जिलों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है.
- सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी यात्रा को 5 जोन में बांटा गया है.
- यात्रा की पूरे रूट पर जगह-जगह पर हेल्थ शिविर और कांवड़ शिविर बनाए जाएंगे.
- महिलाओं के लिए अलग शिविर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हेल्थ शिविर में एंटीवेनम इंजेक्शन भी मौजूद रहेंगे.
- जिस रूट से यात्रा निकलेगी, वहां से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
- दिल्ली एक्सप्रेस वे, देहरादून एक्सप्रेस वे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई की रात 12 बजे से ही भारी वाहनों का प्रवेश बैन है.
- पूरे यात्रा के रास्ते पर डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आईबी, इंटेलिजेंस, एलआईयू की टीम एक्टिव रहेगी.
- कांवड़ के पूरे रूट पर शराब और मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
- किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव के लिए खंभों को पॉलीथिन और ट्रांसफॉर्मर को जाली से कवर किया जाएगा.