Meerut News/पारस गोयल: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां के पॉश इलाके में रहने वाले दो भाई आपस में भिड़ गए. लड़ाई इस हद तक पहुंच गई कि बात पथराव और गोली तक आ गई. दरअसल, प्रॉपटी विवाद में भाई ही भाई का दुश्मन बन गया. मेरठ के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में पुश्तैनी मकान को लेकर दो भाईयों के परिवार आपस में भिड़ गए. पहले गाली-गलौच हुई, फिर पथराव और उसके बाद फायरिंग शुरू हो गई. गाड़ी को भी लाठी-डंडों से तोड़ा जा रहा है. छत से पथराव हो रहा है और नीचे से एक शख्स गोलियां चला रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला शास्त्रीनगर सेक्टर एक का
यह पूरा मामला मेरठ के पॉश इलाके शास्त्रीनगर सेक्टर एक का है. एक पक्ष अनीता चौधरी और दूसरा पक्ष है. दोनों पर प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि अनीता चौधरी के घर पर उनके देवर, देवरानी, ननद बाहर से आए और घर में घुसकर हमला कर दिया और फिर फायरिंग के बाद पथराव भी किया. आरोप है कि एक पक्ष ने बाहर से अपने कुछ जानकारों को बुलाया और फिर पथराव करा दिया. इसमें चार लोगों को चोटें आईं हैं.


पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया. सड़क और घर में पड़े ईंट और पत्थर बवाल की कहानी बयां कर रहे थे. पुलिस को मोबाइल फोन में कैद वीडियो भी सौंप दी गईं है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. लेकिन जिस वक्त पथराव और फायरिंग हुई गली में दहशत फैल गई थी. क्योंकि पिंक कलर की टीशर्ट पहने शख्स एक के बाद एक फायरिंग कर रहा था. पास में दूसरा शख्स गाड़ी पर लाठी डंडे से हमला कर रहा था.


यह भी पढ़ें - गणेश पूजा से लौटे दिव्यांग को पिटबुल डॉग से नोचवाया, चेहरे से पैरों तक गहरे जख्म


यह भी पढ़ें - बैंक में 3 दिन नौकरी फ‍िर इस्‍तीफा, फिर ज्‍वॉइन करने पर पकड़ी गई फर्जी अफसर की करतूत


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!