Hapur News: फैक्ट्री में बॉयलर के अंदर ब्लेड से कटकर युवक की मौत.. सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2342486

Hapur News: फैक्ट्री में बॉयलर के अंदर ब्लेड से कटकर युवक की मौत.. सीसीटीवी में कैद हुई घटना

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए एक भयानक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. पढ़िए पूरी खबर ... 

Hapur News

Hapur News/अभिषेक माथुर: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए एक भयानक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. जिले में एक युवक की प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में दर्दनाक मौत हो गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक फैक्ट्री में लगे बॉयलर के अंदर उसका ब्लेड बदलने के लिए जाता है और इसी बीच मशीन चलने से उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक युवक के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है.

प्लास्टिक का दाना बनाने वाली थी फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में रहने वाले नेमपाल सिंह का बेटा रामवीर उम्र 26 वर्ष धौलाना रोड पर एवरो इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में काम करता था. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक का दाना तैयार किया जाता है. बीते दिन रामवीर फैक्ट्री के अंदर बॉयलर में लगे ब्लेड को बदलने के लिए गया था. रामवीर के परिजनों का आरोप है कि बॉयलर के अंदर ब्लैड बदलते समय फैक्ट्री का एक कर्मी वहां रामवीर के साथ ही खड़ा हुआ था, तभी एक दूसरा कर्मी आया और उसने बॉयलर का बटन दबाकर उसे चला दिया. जिसकी वजह से मशीन चालू हो गई और बॉयलर के अंदर ही ब्लेड से कटकर रामवीर की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. वहीं, रामवीर की मौत से फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक युवक के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में ले लिया और घटना की जानकारी परिवारजनों को दी. रामवीर की फैक्ट्री के अंदर दर्दनाक मौत होने की सूचना मिलते ही परिवारजनों में भी कोहराम मच गया. 

दो साल पहले हुई थी शादी
हादसे की खबर सुनने के बाद से ही रामवीर की पत्नी ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है. रामवीर की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. उस पर एक बच्चा भी है. मृतक रामवीर की मां ओमवती ने कहा कि उसके बच्चे की हत्या हुई है. बटन दबाकर मशीन चलाने से रामवीर की मौत हुई है. आरोपी को सजा होनी चाहिए. वहीं, मृतक की पत्नी ज्योति ने भी कहा कि सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि ब्लेड बदलते समय बटन चलाया गया है, जिसकी वजह से उसके पति की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - कांवड़ यात्रा पर फरमान का असर,होटल-ठेले पर मुस्लिम दुकानदारों ने लिखे अपने असली नाम

यह भी पढ़ें - कांवड़ में मुस्लिम दुकानदारों को पहचान बताने के फरमान पर जावेद अख्तर-ओवैसी का हमला

Trending news