वह 15 दिन से लगातार उनके पास जाता था. शायद माता-पिता को लगा था कि बेटा सुधर गया है. यह सोचकर कुसुम ने पति को बेटे के साथ बड़ी बेटी को कोथली देने भेज दिया, लेकिन उसे पता नहीं था कि बेटे के दिमाग में कुछ और चल रहा है...
Trending Photos
मेरठ: यूपी के मेरठ बीते शनिवार एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां के मोदीपुरम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर एक शख्स ने अपने पिता को ही गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद आरोपी बेटा अपने पिता का शव कार में बंद कर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है.
इस Human को है अपने डॉग पर इतना भरोसा? खुद पीछे बैठा और डॉगी चला रहा बाइक!
पिता की पूरी संपत्ति पाना चाहता था आरोपी
दरअसल, कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी में रहने वाले 65 वर्षीय सुखरम पाल अपनी पत्नी कुसुम, दामाद मोहित और बेटी रीटा के साथ रहते थे. उनका एक बेटा भी था, रोहित उर्फ मोंटू, जो परिवार से अलग रहता था. रोहित एक प्रॉपर्टी डीलर है. उसे शक था कि पिता अपनी सारी संपत्ति मां और बहन के नाम कर देंगे. इसे लेकर उसने कई बार सुखरम पाल से लड़ाई भी की थी.
सड़क किनारे खड़ी कार में मिला शव
बताया जा रहा है कि वह बीते 15 दिन से अपने माता-पिता के पास आने लगा था. बीते शनिवार को आरोपी रोहित अपने पिता के साथ दूसरी बहन के ससुराल काजमाबाद गून के लिए निकला था, लेकिन दोनों वहां नहीं पहुंचे. परिजनों को जब बड़ी देर तक उनकी खबर नहीं मिली तो तक की पत्नी कुसुम ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. शाम करीब 7:30 बजे कुसुम को पुलिस ने बताया कि लाला मोहम्मदपुर रोड पर सड़क के किनारे एक गाड़ी खड़ी है, जिसमें एक लाश मिली है. कुसुम ने शव की शनाख्त की और सन्न रह गईं. सुखरम पाल को तीन गोली लगी थीं.
भेल वाले भइया का स्टाइल देख आप भी हो जाएंगे फैन, भेलपूरी खाने से ज्यादा तो देखने में आएगा मजा
मां ने खुद पुलिस को बताया, बेटे ने ही की होगी हत्या
कार में सुखरम पाल को किसने मारा होगा, इसे लेकर पुलिस के जहन में अलग-अलग सवाल उठ रहे थे. वहीं पति की लाश को देखते ही कुसुम बोली कि उसके बेटे ने ही सुखरम को मार डाला है. एसएसपी ने भी कुसुम से बात करके पूछा कि बेटे ने क्यों मारा होगा? वह बोली, साहब पहले भी कई बार मारने की धमकी दे चुका था. भरोसा जताकर अपने पिता को बहन की कोथली देने के बहाने घर से लेकर गया था.
एक साथी को दी लिफ्ट, दोनों ने मिलकर की हत्या
बताया जा रहा है कि पिता सुखरम पाल को मारने के लिए रोहित ने पहले से प्लान बनाया हुआ था. इसके चलते वह 15 दिन से लगातार उनके पास जाता था. शायद माता-पिता को लगा था कि बेटा सुधर गया है. यह सोचकर कुसुम ने पति को बेटे के साथ बड़ी बेटी को कोथली देने भेज दिया, लेकिन उसे पता नहीं था कि बेटे के दिमाग में कुछ और चल रहा है. रोहित ने पहले अपने एक साथी देवेंद्र को रास्ते में लिफ्ट दी और उसके बाद दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
प्राथमिक जांच में ये बातें आई सामने
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि सुखरम पाल को पहली गोली पीछे से कनपटी पर सटाकर मारी गई. शव कार में ड्राइविंग सीट के बराबर वाली सीट पर लहूलुहान हालत में मिला है. अंदेशा है कि हत्या कार में ही हुई है. तीन गोली के निशान मिले हैं. वारदात को कैसे अंजाम दिया गया, इसका खुलासा आरोपी बेटे या फिर उसके साथी देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही होगा.
छोटे बेटे की हादसे में हो गई थी मौत
6 साल पहले सुखरम पाल के छोटे बेटे रवि की हादसे में मौत हो गई थी. रवि के नाम ही यह स्विफ्ट गाड़ी थी, जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया. रोहित पहले से ही गलत संगत में था. माता-पिता ने रोहित के साथ रहने से इनकार कर दिया था. कई महीने तो दंपती किराए के मकान में रहे. बाद में दामाद और बेटी उनको ले आए. इसके बाद बेटी-दामाद के साथ घर में रहने लगे. इससे रोहित का गुस्सा बढ़ गया और उसने पिता को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग बना ली. उसको लगता था कि उसके पिता उसकी बहन को सारी संपत्ति दे देंगे. आरोपी रोहित दो बच्चे का पिता है. उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है.
रोहित तूने क्या कर दिया
एक दिन रोहित सुधर जाएगा, यह बात परिवार और रिश्तेदार भी कहते थे. सुखरम पाल की बेटे ने ही हत्या कर दी. यह सुनकर लोग बोले कि रोहित तूने क्या कर दिया. कुसुम बोली कि एक बेटा हादसे में चला गया और दूसरे ने संपत्ति के चक्कर में पिता को मार डाला. सुखरम पाल की बेटियों का रोकर बुरा हाल हो गया. वह अपनी मां को संभालने में लगी थी. वह कह रही थीं कि भैया तुमको संपत्ति चाहिए थी तो ले लेते, लेकिन पिता की जान तो न लेते. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
सपने देखने में जीवन का इतना समय बिता देते हैं हम, खबर पढ़ आप भी चौंक जाएंगे
एसपी मेरठ ने दी जानकारी
सुखरम पाल की पत्नी कुसुम की तहरीर पर रोहित और रिश्तेदार देवेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. कार के शीशे तोड़कर शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है. फिंगर एक्सपर्ट टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा करेंगे.
WATCH LIVE TV