Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने प्राथमिक स्कूल की महिला शिक्षामित्र के द्वारा स्कूल के बच्चों को अपने स्थान पर बाहरी युवक से पढ़वाए जाने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है.....
Trending Photos
सुनील सिंह/ संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने प्राथमिक स्कूल की महिला शिक्षामित्र के द्वारा स्कूल के बच्चों को अपने स्थान पर बाहरी युवक से पढ़वाए जाने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है. बीएसए अलका शर्मा ने महिला शिक्षा मित्र की सेवाएं समाप्त कर शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश दिए है. बीएसए ने महिला शिक्षा मित्र को बचाने में जुटे स्कूल के प्रधान अध्यापक को भी निलंबित कर दिया है. बीएसए की इस बड़ी कार्यवाही से शिक्षको में हड़कंप मचा हुआ है.
एक बाहरी युवक बच्चों को पढ़ाता मिला
दरअसल, ये मामला संभल जिले में रजपुरा विकास खंड के भैया पुर प्राथमिक स्कूल का है. जहां बताया जा रहा है कि बीते 4 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी ने भैया पुर गांव के प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान क्लास में महिला शिक्षामित्र सर्वेश यादव के स्थान पर एक बाहरी युवक बच्चों को पढ़ाता मिला था. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा तो प्रधान अध्यापक राघवेंद्र सिंह महिला शिक्षा मित्र को बचाए जाने के प्रयास में जुट गए थे.
शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर
इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से महिला शिक्षा मित्र सर्वेश यादव की सेवाएं समाप्त करने और शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश जारी किए है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने लापरवाह महिला शिक्षामित्र को बचाए जाने में जुटे स्कूल के प्रधान अध्यापक राघवेंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया है.
और पढ़ें- अखिलेश की कुर्सी कौन संभालेगा?, यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष के लिए ये नाम चर्चा में
सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्या के बीच सबकुछ ठीक!, सुलह कराने में जुटी हाईकमान ने निकाल लिया हल?