Ghaziabad News: लोहे की नाल में बारूद भरकर किया विस्फोट, शख्स की चली गई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1957358

Ghaziabad News: लोहे की नाल में बारूद भरकर किया विस्फोट, शख्स की चली गई जान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक घटना सामने आई है, जहां दिवाली का जश्न मना रहे कुछ युवक ने लोहे की नाल में गंधक पोटाश भरकर चलाई. इस दौरान एक युवक उसमें गंभीर रूप से घ्हयल हो गया.

Ghaziabad News: लोहे की नाल में बारूद भरकर किया विस्फोट, शख्स की चली गई जान

संतोष कुमार/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक घटना सामने आई है, जहां दिवाली का जश्न मना रहे कुछ युवक ने लोहे की नाल में गंधक पोटाश भरकर चलाई. इस दौरान एक युवक उसमें गंभीर रूप से घ्हयल हो गया. आनन फानन में मौजूदा लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोहे की नाल में गंधक पोटाश भरकर चलाने वाले युवक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है, जो वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में उससे पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.

यहां की है घटना...
यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना लिंक रोड पर देर रात कुछ युवक दिवाली का जश्न मना रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप नाम का एक युवक लोहे की नाल में गंधक पोटाश डालकर चला रहा था. इस दौरान वहां से नाटू उर्फ अफजल अंसारी वहां से गुजर रहा था. तभी प्रदीप ने पीछे से आकर अफजल अंसारी के लोहे की नाम से धमाका कर दिया. धमाका करने के तुरंत बाद अफजल अंसारी मुंह के बल नेचे गिर जाता है. आनन फानन में वहां पर मौजूदा लोग अफजल अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही प्रदीप मौके से फरार है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए है. बता दें कि फरार आरोपी प्रदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो...
गाजियाबाद में लोहे की नाल से हुई मौत का सीसीटीवी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक के पीछे से लोहे की नाल से गंधक पोटाश से धमाका किया, जिससे के युवक नीचे गिर गया. नीचे गिरने वाले युवक की पहचान अफजल अंसारी के रूप में हुई है और धमाका करने वाले युवक का नाम प्रदीप है. प्रदीप वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार है. पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने प्रदीप को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है.

Ghaziabad: जैसे ही बजा पाइप वाला पटाखा, शख्स की चली गई जान CCTV Video Viral

Trending news