AMU में शरजील इमाम के समर्थन में हुई बैठक, छात्रों ने की नारेबाजी, पुलिस ने मांगी फुटेज
Advertisement

AMU में शरजील इमाम के समर्थन में हुई बैठक, छात्रों ने की नारेबाजी, पुलिस ने मांगी फुटेज

पुलिस का कहना है कि कुछ छात्र-छात्राओं ने शरजील इमाम के समर्थन में बैठक की थी और मार्च निकाला है. पुलिस इसे लेकर साक्ष्य जुटा रही है.

AMU में शरजील इमाम के समर्थन में हुई बैठक, छात्रों ने की नारेबाजी, पुलिस ने मांगी फुटेज

अलीगढ़: देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र शरजील इमाम के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक बैठक की गई. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान कुछ छात्रों ने भड़काऊ नारेबाजी भी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में छात्र-छात्राओं ने शरजील की गिरफ्तारी का विरोध किया. गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से दिल्ली लाया जा चुका है. बुधवार को उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

वहीं, एएमयू में शरजील के समर्थन में हुई बैठक की खबर सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही हैं. इस मामले में पुलिस ने छात्रों की पहचान के लिए एएमयू प्रशासन से बैठक की फुटेज मांगी है. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पांच राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि कुछ छात्र-छात्राओं ने शरजील इमाम के समर्थन में बैठक की थी और मार्च निकाला है. पुलिस इसे लेकर साक्ष्य जुटा रही है और चिन्हित करने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. वहीं, एएमयू प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शरजील इमाम के समर्थन में बैठक और मार्च निकालना निंदनीय है. जांच की जा रही है और उसके बाद अनुशासनात्मक समिति कार्रवाई करेगी.

ये वीडियो भी देखें:

Trending news