नमामि गंगा को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, 25 जिले में बनेगी गंगा कमेटी
Advertisement

नमामि गंगा को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, 25 जिले में बनेगी गंगा कमेटी

गंगा को साफ करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है. 

.(फाइल फोटो)

लखनऊ: नमामि गंगे के अंतर्गत आज बड़े स्तर पर चर्चा हुई है, नमामि गंगे योजना से जुड़ी योजनाओ पर युद्ध स्तर पर काम करने की प्लानिंग हुई है. गंगा को साफ करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है. उत्तर प्रदेश के लिए कुल 85 प्रोजेक्ट है जिसके लिए 1185 करोड़ रुपए आवंटित है.

अभी तक 15 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है. कुछ प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए सभी जिले में जिला गंगा कमेटी का गठन किया जाएगा. 25 जिले जो गंगा जी के तटवर्ती है उसमें गंगा कमेटी बनेगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल संरक्षण को लेकर कहा कि, जो तालाब, नदिया लुप्त हो गई थी उनको जीवित करने के लिए बड़ा फैसला हमने लिया है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाए , इसके लिए जन जागरूकता भी होगी. योगी ने कहा कि, 15 नदियों को हमने अपनी कार्य योजना में लिया है , जिसमे 15 नदियों को पुनः जीवित किया जाएगा. हर घर नल योजना के लिए भी हम बड़े स्तर पर काम कर रहे है. हर घर नल के लिए मोदी जी ने संकल्प लिया है और इसको हम अगस्त अंत तक इस पर काम भी शुरू कर देंगे.

Trending news