UP: विधानसभा में फूट फूटकर रोए नेताजी, दी आत्महत्या की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand499832

UP: विधानसभा में फूट फूटकर रोए नेताजी, दी आत्महत्या की धमकी

मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने UP विधानसभा में शून्यकाल के दौरान ये बाते कही. 

विधायक ने कहा, ''मैं मर जाउंगा, मैं गरीब आदमी हूं'' (फोटो साभार: फेसबुक)

लखनऊ: सपा के एक विधायक सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भावुक हो गये. घर से पैसे चोरी होने के बाद विधायक जी ने कहा कि उनके दस लाख रूपये चोरी हुए हैं और अगर चोरी की रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे.

आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा, 'मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं . अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं . मैं मर जाउंगा ... मैं बहुत गरीब हूं ... अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा .' 

fallback

विधायक ने बताया कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रूपये चोरी हो गये . इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी तक नहीं लिखी गयी .

विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट मंगाएंगे और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जब विधायक ने उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने गृह विभाग और संबंधित अधिकारियों को मामले का हल करने को कहा था.

(इनपुट भाषा से)

Trending news