Varanasi News In Hindi: वाराणसी में जाली नोटों के जखीरे के साथ दो तस्कर को एटीएस की टीम ने धरदबोचा है. सारनाथ इलाके से ये बड़ी गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दोनों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के तहत आने वाले इसीयूटा थाने के नारीकला इलाके के रहने वाले के रूप में की गई है.
Trending Photos
वाराणसी: वाराणसी में जाली नोटों के जखीरे के साथ दो तस्कर को एटीएस की टीम ने धरदबोचा है. सारनाथ इलाके से ये बड़ी गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दोनों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के तहत आने वाले इसीयूटा थाने के नारीकला इलाके के रहने वाले के रूप में की गई है. जानकारी है कि प्रयागराज कुंभ में जाली नोटों को खपाने की पूरी योजना तैयारकर वाराणसी पहुंचे थे. एटीएस ने यहीं पर इन्हें पकड़ लिया.
कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत
आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दो तस्करों को एक लाख 97 हजार रुपये के जाली नोट के साथ बीते दिन मंगलवार को सारनाथ इलाके से पकड़ा है. इनमें से एक की पहचान बिहार के वैशाली जिले के थाना इसीयूटा के नारीकला के मोहम्मद सुलेमान अंसारी के रूप में की गई है. वहीं, दूसरा वैशाली जिले के ही सदर थाने के फतेहाबाद के इदरीश के तौर पर पहचाना गया है. पूछताछ में दोनों खुलासा किया कि वह टायर का पंचर बनाते थे और कम वक्त ज्यादा पैसा कमाना चाहते. इसी लालच में जाली नोटों की तस्करी शुरू कर दी.
भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में गैंग
प्रयागराज के महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ में इस जाली नोटों के खेप दोनों खपाने की योजना बना रहे थे और इसी योजना के तहत पश्चिम बंगाल से चले थे. ये सभी जाली नोट 500 के मूल्य वाले हैं. कोलकाता से दोनों पीडीडीयू नगर जंक्शन पहुंचे थे और फिर बनारस घूमने निकल गए. वहीं से दोनों प्रयागराज जाने की योजना बना चुके थे. वहीं दूसरी ओर यूपी-एटीएस को मिली सूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में एक गैंग है.
सारनाथ क्षेत्र से गिरफ्तारी
गिरोह की बात करें तो जाली भारतीय मुद्रा बांग्लादेश से लाकर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के भिन्न भिन्न जिलों में सप्लाई करता है. सूचना को और बढ़ाया गया और इस बात का पता लगाया गया कि एक गिरोह का संचालन मोहम्मद सुलेमान अंसारी द्वारा किया जा रहा है. गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से अपने कैरियरों के जरिए खुद भी जाली भारतीय नोट लाकर यूपी के कई जिलों में इसकी सप्लाई कर रहा है. इस संबंध में जब सूचना की पुष्टि हुई तो एटीएस की फील्ड इकाई वाराणसी ने मोहम्मद सुलेमान अंसारी व उसके साथी इदरीश को 1,97,000 रुपये की जाली नोट के साथ सारनाथ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
और पढ़ें- कौन थे जस्टिस गिरधर मालवीय, पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र जो BHU के चांसलर भी रहे