कमर में चोट लग जाने के कारण वह चल-फिर नहीं पा रहे. डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें आराम की जरूरत है. इस वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे. उनकी उपस्थिति वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाए.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार को दोहरे हत्याकांड में MP-MLA स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन वह नहीं आए. बाहुबली की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई कि वह बीमारी के चलते चलने-फिरने में असमर्थ हैं, इसलिए कोर्ट नहीं आ पाएंगे. मुख्तार के एडवोकेट का कहना था कि उनकी उपस्थिति वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज कराई जाए.
अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि कोविड महामारी की वजह से बहुत समय बीत गया है, इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखने की अनुमति फिर दी जाए. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की अर्जी पर अभियोजन से 15 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का निर्देश दिया है. मामले की सुनवाई स्पेशल जज डॉ. बालमुकुंद कर रहे हैं.
जानें 351 साल पहले उस कागज में क्या लिखा था जिससे शुरू हुआ काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद...
इस वजह से नहीं हो पाए पेश
मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब के रोपड़ जिला जेल में बंद हैं. मुख्तार द्वारा कोर्ट में अर्जी देकर कहा गया कि वह हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें दो बार हार्ट अटैक भी आ चुका है. कमर में चोट लग जाने के कारण वह चल-फिर नहीं पा रहे. डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें आराम की जरूरत है. इस वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे. उनकी उपस्थिति वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाए.
2010 में हुआ था यह हत्याकांड मामला
मुख्तार पर मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में 19 मार्च 2010 को ARTO ऑफिस के पास हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और उनके अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज है. इस मुकदमे में गवाही पूरी हो चुकी है. बहस भी 19 अक्टूबर 2019 को खत्म हो गई थी. अब सुनवाई होनी है.