मुनव्वर राणा ने 'लव जेहाद' कानून पर दी प्रतिक्रिया, 'देंगे समर्थन अगर BJP मान ले ये शर्त'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand791535

मुनव्वर राणा ने 'लव जेहाद' कानून पर दी प्रतिक्रिया, 'देंगे समर्थन अगर BJP मान ले ये शर्त'

शायर मुनव्वर राणा इधर कुछ वक्त से साहित्य के बजाय अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी फ्रांस में हुई हत्याओं को मजहब के नाम पर सही ठहरा देते हैं तो कभी सीएए-एनआरसी को लेकर विवादित बयान दे देते हैं. इस वक्त मुनव्वर राणा ने ताजा मुद्दा लव जेहाद का उठाया है.

मुनव्वर राणा

लखनऊ: शायर मुनव्वर राणा इधर कुछ वक्त से साहित्य के बजाय अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी फ्रांस में हुई हत्याओं को मजहब के नाम पर सही ठहरा देते हैं तो कभी सीएए-एनआरसी को लेकर विवादित बयान दे देते हैं. इस वक्त मुनव्वर राणा ने ताजा मुद्दा लव जेहाद का उठाया है. उन्होंने ट्विटर पर लव जेहाद को लेकर कानून पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी के अंदर मौजूद ऐसे नेताओं पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने गैर धर्म में शादियां की हैं. 

बीजेपी के 2 नेताओं पर हो कार्रवाई 
मुनव्वर राणा ने लिखा है कि वे लव जेहाद पर बने कानून को समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे 2 बड़े नेताओं से की जाए ताकि बाद में 2 मुस्लिम लड़कियों का निकाह उनसे हो सके. 

लव जेहाद में नुकसान मुस्लिम लड़कियों का नुकसान
मुनव्वर राणा ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि लव जेहाद के जुमले का इस्तेमाल समाज में नफरत फैलाने के लिए किया जाता है. आगे मुनव्वर राणा ये भी कहते हैं कि लव जेहाद में नुकसान मुस्लिम लड़कियों का होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं. 

VIDEO: जानिए कैसे होता है NASA का 'क्रैश टेस्ट', जिसमें प्लेन की ली जाती हैं इतनी परीक्षाएं

WACH LIVE TV

Trending news