Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादनगर हादसे को लेकर काफी गंभीर हैं. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम के निर्देश के बाद गाजियाबाद के DM ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें हर संभव मदद की बात कही. बता दें कि सीएम योगी के निर्देश के बाद काउंसलिंग टीम, मेडिकल टीम, सहित तमाम टीमें लग गई हैं.
मुरादनगर हादसा: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने UP सरकार को जारी किया नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जावाब
गाजियाबाद डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पीड़ित परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं में पात्रता के अनुसार लाभ दिलाये जाने की कार्यवाई भी शुरू हो गई है. जिला विकास अधिकारी ने मंगलवार को मुरादनगर क्षेत्र के कुल 18 परिवारों में से 12 परिवारों का सर्वे कर लिया है.
बच्चों की फीस होगी माफ
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जिनका काम पीड़ित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कराये जाने तथा घायल परिवारों के बच्चों की फीस माफ कराने का है. इस टीम के द्वारा 13 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है. इस आधार पर पीड़ित परिवारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दिलाए जाने की कार्रवाई हो रही है.
मुरादनगर हादसा: ठेकेदार और इंजीनियर्स से पाई-पाई वसूलेगी योगी सरकार
मनोचिकित्सक कर रहे हैं काउंसलिंग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाक्टरों की एक टीम प्रभावित मोहल्लों में हादसे में घायल लोगों के घर जाकर उनको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है. साथ ही मानसिक रोग विशेषज्ञों की टीम भी पीड़ित परिवार के लोगों की काउंसलिंग करने का काम कर रही है, ताकि परिवार के लोग इस हादसे से बाहर निकल सकें.
खाद्य एवं जिला आपूर्ति विभाग की ओर से पीड़ित गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की है.
ये भी देखें:
Video: अजय त्यागी ने बताया- अधिकारियों की दी जाती थी कमीशन
Video: अजय त्यागी को मेडिकल के लिए पुलिस लेकर आई थी, हो गई जूतों से पिटाई
WATCH LIVE TV