मुरादनगर हादसा: ठेकेदार और इंजीनियर्स से पाई-पाई वसूलेगी योगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand822022

मुरादनगर हादसा: ठेकेदार और इंजीनियर्स से पाई-पाई वसूलेगी योगी सरकार

अफसरों के साथ बैठक में CM योगी ने साफ कर दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता मानक से कम मिली, तो डीएम और कमिश्‍नर इसके लिए जिम्‍मेदार होंगे.

मुरादनगर हादसा: ठेकेदार और इंजीनियर्स से पाई-पाई वसूलेगी योगी सरकार

पवन सेंगर/लखनऊ: गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे के बाद से योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है. पहले जिम्मेदार लोगों के ऊपर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई. अब सरकार ने दुर्घटना के लिए जिम्‍मेदार ठेकेदार और अफसरों को सबक सिखाने का फैसला लिया है. घटना से नाराज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्माण कार्य में हुए सरकारी धन के नुकसान के साथ ही मृतकों के परिवार को दी जा रही सहायता राशि की भरपाई भी जिम्‍मेदार ठेकेदार और इंजीनियरों से करने के निर्देश दिए हैं.

मुरादनगर हादसे पर CM योगी का एक्शन, JE और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने के आदेश
 
गुणवत्ता के लिए टास्क फोर्स गठित
मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक में CM योगी ने साफ कर दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता मानक से कम मिली, तो डीएम और कमिश्‍नर इसके लिए जिम्‍मेदार होंगे. ठेकेदार और इंजीनियरों के साथ डीएम,कमिश्‍नर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

मुरादनगर हादसे का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हर जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता की जांच के लिए टास्‍क फोर्स गठि‍त की गई है. जिले में हो रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता की टास्‍क फोर्स औचक जांच करेगी. मुख्‍यमंत्री ने हर बड़े प्रोजेक्‍ट की कम से कम 3 बार औचक गुणवत्‍ता जांच कराने और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं.

गाड़ियों के बाद अब जूतों पर जाति का रंग, बिक रहे 'ठाकुर' ब्रांड के Shoes, विक्रेता पर केस दर्ज

हर मृतक परिवार को 10 लाख रुपये की मदद
CM योगी ने मुरादनगर हादसे के हर मृतक परिवार को 10 लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा आवासहीन आश्रितों को आवास उपलब्‍ध कराने के भी आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए, जो उत्‍तर प्रदेश में कार्य कर रहे ठेकेदारों और अफसरों के लिए एक सबक हो.

WATCH LIVE TV

Trending news