मुजफ्फरनगर: अनोखा मुस्लिम पुलिस अधिकारी, करते हैं कांवड़ियों की सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand431130

मुजफ्फरनगर: अनोखा मुस्लिम पुलिस अधिकारी, करते हैं कांवड़ियों की सेवा

पुलिसकर्मी रिजवान ड्यूटी के साथ-साथ भोले की सेवा में भी पूरा समय लगा रहे हैं. यह पुलिसकर्मी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

फाइल फोटो.

अंकित, मित्तल मुजफ्फरनगर: श्रावण मास लगते ही करोड़ों शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर मुजफ्फरनगर से होते हुए अपने मंजिल की ओर बढ़ते हैं. इन कांवड़ियों के लिए मुजफ्फरनगर में शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए हिन्दू संगठन के लोग सैकड़ों शिविर लगाते हैं, जिनमे शिव भक्तों की सेवा की जाती है. इन सैकड़ों शिविरों की सेवा की भीड़ में शिव भक्तों की एक अनोखी सेवा चल रही है. यह सेवा करने वाला कोई हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता नहीं बल्कि यूपी पुलिस का एक मुस्लिम अधिकारी है. ये अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भोले की सेवा में भी पूरा समय लगा रहे हैं. पुलिस का यह अधिकारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

शिवरात्रि से 7 दिन पहले कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाती है. इसी के चलते 2 अगस्त से हरिद्वार से गंगा जल लेकर मुजफ्फरनगर की ओर से निकलने वाले शिव भक्तों की संख्या प्रतिदिन लाखों से ऊपर गई है. इस मुस्लिम शिवभक्त का नाम रिजवान है. फिलहाल, वे मुजफ्फरनगर जनपद के सीओ सदर में तैनात हैं. रिजवान रोजाना पेट्रोलिंग शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा करते हैं. ये भक्तों को खाना खिलाते हैं, फल बांटते हैं और पानी पिलाते हैं.

वहां के लोग रिजवान के इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पुरकाजी के रहने  वाले लोगों के मुताबिक, ऐसा पुलिस अधिकारी पहली बार दिखा है जो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भोले भक्तों की सेवा भी करते हैं. रिजवान के सेवाभाव के चलते पुलिस के आला अधिकारी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Trending news