मुजफ्फरनगर सीट पर कांटे के मुकाबले में संजीव बालियान ने चौधरी अजित सिंह को शिकस्त दी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर: यूपी की मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट 2019 के लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट में से एक थी. यहां से बीजेपी के नेता संजीव बाल्यान ने चौधरी अजित सिंह को कांटे के मुकाबले में हराया. अब वह केंद्रीय मंत्री बनने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आते ही संजीव बालियान के मुज़फ्फरनगर जाट कॉलोनी स्थित आवास पर जश्न का माहौल बन गया. बधाई देने वाले लोगो का तांता लग गया. लोग एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिलाते नजर आए.
मुज़फ्फरनगर सीट पर कांटे के मुकाबले में आरएलडी के दिग्गज नेता अजित सिंह को चुनावी शिकस्त देकर संजीव बालियान दोबारा संसद पहुँचे हैं. संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर सीट पर 6 हजार वोटो से चौ अजित सिंह को हराकर इतिहास रचा था.
बता दें कि जहां अजित सिंह नलके के निशान पर चुनाव लड़ रहे थे वहीं इन्हें सपा व बसपा का भी समर्थन प्राप्त था. कांग्रेस ने भी बीजेपी को हराने के लिए अजित सिंह के सामने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने से इनकार कर दिया था. अब वह दोबारा मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं.