Ambedkarnagar Nagar Palika Chunav Result 2023: शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे, क्या सपा का सफाया करेगी बीजेपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1692817

Ambedkarnagar Nagar Palika Chunav Result 2023: शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे, क्या सपा का सफाया करेगी बीजेपी

Ambedkarnagar Nagar Palika Chunav Result 2023 update: यूपी नगर निगम में बीजेपी फिर से डंका बजाती दिख रही है. पूरे प्रदेश की 17  नगर निगमों में से 12 पर बीजेपी आगे. 3 पर समाजवादी पार्टी आगे. बसपा कहीं से भी आगे नहीं है

Ambedkarnagar Nikay Chunav 2023

Ambedkarnagar Nagar Palika Chunav Result 2023:  अम्बेडकरनगर में कम मतदान होने से उम्मीद की जा रही थी कि इस बार बीजेपी को नुकसान हो सकता है. लेकिन शुरूआती रुझानों से तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी जीत सकती है. 

अम्बेडकरनगर जनपज के सात शहरों में कौन सत्ता पर काबिज होंगे इसका फैसला शनिवार 13 मई को होना है. यहां मतदान 11 मई गुरुवार हो करवाए गए थे. इल्तिफातगंज में सबसे कम मतदान होने की वजह से यहां का परिणाम सबसे पहले आएगा. 
अम्बेडकरनगर जनपद में 7 निकाय हैं. यहां 3 नगर पालिकाएं भी हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 304737 है. देखा जाए तो इस हिसाब से यहां लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ. 

लाइव मतदान परिणाम देखें-  UP Nikay Result 2023 LIVE Update: बरेली मंडल, मुरादाबाद मंडल और सहारनपुर मंडल में मतगणना शुरू, देखें पल- पल की अपडेट

अंबेडकरनगर में 5 बजे तक सभी सात निकाय में औसत 63 फीसद मतदान हुआ है। नगर पालिका परिषद अकबरपुर में 57.87 , नगर पालिका परिषद टांडा में 59.33, नगर परिषद जलालपुर में 58.9 फीसद मतदान हुआ। नगर पंचायत राजेसुलतानपुर में 62, जहांगीरगंज में 62, अशरफपुर किछौछा में 56.82, इल्तिफातगंज में 58.16 प्रतिशत मतदान हुआ. 

अंबेडकरनगर निकाय चुनाव में पिछली से भी कम मतदान हुआ है. इस बार भी यहां के मतदान का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया. मौसम का असर मतदान पर साफ देखने को मिला.  पिछले चुनाव में जो नगर पंचायत इल्तिफातगंज 69.98 प्रतिशत मतदान के साथ सभी पांच निकाय में अव्वल थी. वह इस बार दो निकाय बढ़ जाने के बाद हुए चुनाव में मतदान को लेकर अंतिम पायदान पर खड़ी हो गई.  इस बार सबसे कम 59.83 मतदान यहीं हुआ.  अकबरपुर नगर पालिका में पिछली बार 66.67 फीसद मतदान हुआ था तो इस बार 63.10 प्रतिशत पर ही रुक गया.  टांडा में 65.45 के सापेक्ष 61.7 तो जलालपुर में 66.2 के सापेक्ष इस बार सिर्फ 62.28 प्रतिशत लोग वोट डालने पहुंचे. नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में पिछली बार 65.77 फीसद मतदान हुआ था. इस बार 63.87 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान में रुचि ली. 

अम्बेडकर नगर
कुल मतदाता  305037महिला 145831और पुरूष 158906
कुल वार्ड 137कुल मतदान स्थल 353

नगर पालिका अकबर पुर सामान्य
कुल वोटर --94691
महिला -- 45169
पुरुष --49522
कुल बार्ड--25

पिछली बार सीट  सामान्य महिला थी
विजेता  सरिता गुप्ता भाजपा

जलालपुर नगरपालिका इस बार सीट पिछड़ा वर्ग  महिला

कुल वोटर 42712
महिला  20580
पुरुष 22132

कुल बार्ड--25
पिछली बार विजेता - फरजाना खातून ,बसपा

नगरपालिका टांडा
पिछड़ा वर्ग

कुल वोटर --77675
महिला --37198
पुरुष --40777
कुल बार्ड--25
पिछली बार विजेता- नसीम रेहाना  ,सपा

नगर  पंचायत इल्तिफ़ात गंज  इस बार सीट पिछड़ा वर्ग महिला

कुल वोटर ---19490
महिला --9375
पुरुष --10115
कुल बार्ड--15
पिछली बार विजेता

असरफ पुर किछौछा नगर  पंचायत इस बार सीट- सामान्य

कुल वोटर ---24319
महिला --11675
पुरुष --12644
कुल बार्ड--17
पिछली बार विजेता-शबाना खातून,

जहाँगीर गंज नगर  पंचायत
इस बार सीट -आरक्षित
कुल वोटर ---26624
महिला ---12809
पुरुष --13815
कुल वार्ड--17
पहली बार नगर पंचायत बना

राजेसुल्तानपुर नगर  पंचायत इस बार सीट पिछड़ा
कुल वोटर ---19226
महिला ---9025
पुरुष --10201
कुल बार्ड--15
पहली बार नगर पंचायत बना

Trending news