Chandauli Nagar Palika Chunav Result 2023 : चंदौली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय किन्नर प्रत्याशी ने चौंकाया, बीजेपी पर बढ़त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1692448

Chandauli Nagar Palika Chunav Result 2023 : चंदौली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय किन्नर प्रत्याशी ने चौंकाया, बीजेपी पर बढ़त

Chandauli Nagar Palika Chunav Result 2023 : चंदौली में यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को प्रथम चरण में वोट डाले गए. चंदौली के चारों निकायों में वोट पड़े. कुल 64. 96 मतदान हुए और अब रिजल्ट की बारी है.

Chandauli Nikay Chunav Result 2023 (फाइल फोटो)

Chandauli Nagar Palika Chunav Result 2023 : चंदौली नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले किन्रर प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. केंद्रीय मंत्री के जिले में एकमात्र नगरपालिका सीट पर बीजेपी की हार हुई. किन्नर के हाथों बीजेपी को मिली हार. नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कि कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर का कब्जा

चंदौली नगर पालिका परिषद चुनाव परिणाम---

- बीजेपी प्रत्याशी मालती सोनकर को 397 मतों से हराया

- काफी हंगामे और रिकाउंटिंग के बाद अंततः सोनू किन्नर को मिली जीत

- सोनू किन्नर ने किया पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र की तस्वीर बदलने का वादा

----------------------------------------------------------------

चंदौलीनगर पालिका पीडीडीयू नगर...दूसरा राउंड...

निर्दल - सोनू किन्नर - 8992
BJP - मालती देवी - 8639
SP - अनीता सोनकर - 6074
COG - सविता - 3461
BSP - दीपा देवी - 1535

रद्द मत - 1389

अब तक निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर 353 से अधिक मतों से बीजेपी से आगे.

चंदौली जिले में यूपी नगर निकाय चुनाव के तहत 4 मई को प्रथम चरण में मतदान हुए. चंदौली के चारों निकायों में वोट डाले गए थे. जिले में कुल 64. 96 मतदान हुए और आज परिणाम घोषित हो रहे हैं. 

किस्मत का फैसला

चारों निकायों पं दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका और चंदौली के साथ ही चकिया व सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए  33 और 354 सभासद पद के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है.  जिले में कुल 1.51 लाख 951 मतदाता हैं.

मुख्य जानकारियां-
पीडीडीयू नगर पालिका परिषद में - 
अध्यक्ष - 6 प्रत्याशी
25 वार्ड में -164 प्रत्याशी

सैयदराजा नगर पंचायत 
अध्यक्ष पद- 9 प्रत्याशी
13 वार्ड में सभासद- 69 प्रत्याशी 

चंदौली नगर पंचायत
अध्यक्ष पद के लिए- कुल 12 प्रत्याशी 
15 वार्डों में सभासद- 64 प्रत्याशी

नगर पंचायत चकिया 
अध्यक्ष पद - 6 प्रत्याशी 
12 वार्डों में सभासद- - 57 प्रत्याशी 

जिले में चारों निकाय में वार्ड- 65
यहां कुल मतदाताओं की संख्या- एक लाख 54 हजार 588

पीडीडीयू नगर पालिका में वार्ड- 25 
यहां मतदाता- 100518

चंदौली नगर पंचायत में वार्ड-15 
मतदाता- 22642

सैयदराजा में वार्ड- 13
वोटर-16432

चकिया नगर पंचायत में वार्ड- 12
मतदाता- 14996

Trending news