गाजियाबाद में नगर निगम चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं. ऐसे में जिले में मतदाता सूची में संशोधन का काम किया जा रहा है.
Trending Photos
गाजियाबाद : नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार गाजियाबाद नगर निकाय चुनाव में 1.84 लाख नए मतदाता बनाए गए हैं. सोमवार को प्रकाशित मतदाता सूची ड्राफ्ट में इसका खुलासा किया गया है. जिन मतदाताओं का नाम अभी भी सूची में नहीं जोड़ा गया है वह 1 से 7 नवंबर के बीच आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
कहां कितने बढ़े नए मतदाता
गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं. ऐसे में जिले में मतदाताओं के नाम सूची में बढ़ाने, घटाने और संशोधित करने का काम किया जा रहा है. सोमवार को एक ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया. इसमें 1.84 लाख नए मतदाता बढ़ाए गए हैं. मतदाता सूची ड्राफ्ट के मुताबिक, मोदीनगर नगर पालिका परिषद में 11161, मुरादनगर में 11493, लोनी में 46348, खोड़ा मकनपुर में 8,802, निवाड़ी में 875, पतला में 290, फरीदनगर में 2,149 और डासना में 5,764 नए मतदाता बढ़े हैं.
अभी भी जुड़वा सकते हैं अपना नाम
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके बाद भी मतदाता 7 नवंबर तक अपना नाम ऑफलाइन माध्यम से और 4 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके बाद 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
कहां कितने मतदान स्थल बनाए गए
इस बार निकाय चुनाव में मतदान के लिए 2,274 मतदान स्थल बनाए गए हैं. इसमें गाजियाबाद में 1,186, मोदीनगर में 199, मुरादनगर में 104, लोनी में 546, खोड़ा-मकनपुर में 173, निवाड़ी में 10, पतला में 10, फरीदनगर में 12 और डासना में 34 मतदान स्थल शामिल हैं. बता दें कि जिला गाजियाबाद में कुल नौ निकाय हैं. दीपावली और छठ के बाद से प्रत्याशी भी अपनी-अपनी दावेदारी करने लगे हैं. नवंबर-दिसंबर में यहां चुनाव होने हैं.