Mathura Nagar Nikay Chunav Result Date: मथुरा वृंदावन नगर निगम (Mathura Vrindavan Municipal Corporation) में मेयर पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं 70 वार्ड में 399 प्रत्याशी चुनाव लड़ कर अपना भाग्य आजमा रहे थे.
Trending Photos
Mathura Nagar Nigam Chunav Result 2023: मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी डंका बजा है. भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 20 राउंड में भाजपा मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 1,10 हजार 529 वोटों से जीते. 20 राउंड में बीजेपी के विनोद अग्रवाल को मिले 1,45,720 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू को मिले 35,173 वोट. बसपा प्रत्याशी राजा मोहतशिम अहमद को मिले 35,191 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रावत को 30,247 वोट मिले हैं.
मथुरा वृंदावन नगर निगम चुनाव की मतगणना पूरी
20 राउंड में भाजपा मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 1,10हजार 529वोटों से जीते
20 राउंड में बीजेपी के विनोद अग्रवाल को मिले 1,45,720 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू को मिले 35,173 वोट
बसपा प्रत्याशी राजा मोहतशिम अहमद को मिले 35,191 वोट
निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रावत को मिले 30,247 वोट
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के पहले चरण में 9 मंडल के कुल 37 जिलों में वोट डाले गए. पहले चरण में मथुरा-वृंदावन नगर निगम, कोसी नगरपालिका और 12 नगर पंचायतों पर वोटिंग हुई. मथुरा (Mathura) में भी पहले चरण में वोटिंग हुई. यहां 892 बूथों पर वोटरों ने मेयर-चेयरमैन के 196 तथा पार्षद-सभासद के 1049 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले. सबसे ज्यादा चर्चा मथुरा-वृंदावन नगर निगम (Mathura-Vrindavan Municipal Corporation) के मेयर पद (Mayor) को लेकर रही. आठ उम्मीदवार मेयर के पद के लिए चुनाव के मैदान में हैं. आज चुनाव के नतीजे में बाजी बीजेपी के हाथ लगी है.
नगरीय निकाय चुनाव में कुल मतदाता- 955651
पुरुष मतदाता -517198
महिला मतदाता-416453
मथुरा-वृंदावन नगर निगम में जीते पार्षद
1-किरन देवी-आजाद समाज पार्टी
3-मगो देवी-निर्दलीय
5-हनुमान गुर्जर-भाजपा
6-रबुदा -रालोद
7-पुष्पा प्रजापति-बसपा
8-सोनिया-निर्दलीय
9-सुमित गौतम-भाजपा
10-बबित सैनी-निर्दलीय
11-शशि राजावात-निर्दलीय
12-पूजा अहेरिया-भाजपा
14-यतेंद्र कुमार-निर्दलीय
15-जितेंद्र सिंह-भाजपा
17-ब्रजेश खरे-भाजपा
18- विकास दिवाकर भाजपा
20-देवेंद्र कुमार-भाजपा
26-पुनीत बघेल-कांग्रेस
28-कृष्णा चौधरी-भाजपा
30-चंदन आहूजा-निर्दलीय
36-राकेश भाटिया-भाजपा
37-राजीव कुमार-भाजपा
38-सुरेश निषाद-बसपा
41-डोली पूनिया-निर्दलीय
43-लीला प्रधान-रालोद
45-उमा दीक्षित-भाजपा
46-राजवीर चौधरी-भाजपा
47-रेनू चौधरी-कांग्रेस
48-लक्ष्मण सैनी-निर्दलीय
49-मनोज शर्मा-निर्दलीय
50-शशांक शर्मा-भाजपा
51-मुकेश सारस्वत-भाजपा
56-नीनू वर्मा-भाजपा
57-प्रियंका चौधरी-निर्दलीय
58-नीलम अग्रवाल-भाजपा
59-पुष्पा देवी-भाजपा(निर्विरोध)
60-नीरज वशिष्ठ-भाजपा (निर्विरोध)
61-रचना पाठक-भाजपा
64-बालकिशन चतुर्वेदी-भाजपा
66-पंकज अरोड़ा-निर्दलीय
65--सन्तोष पाठक-कॉंग्रेस
67-राधाकृष्ण पाठक-भाजपा
70-वैभव अग्रवाल-भाजपा
वहीं नगर पालिका- पंचायत के अध्यक्ष पद के कोसी में 13, छाता में 18, नंदगांव में 11, चौमुहां में 5, गोकुल में 11, गोवर्धन में 21, सौंख में 10, राधाकुंड में 16, बरसाना में 16 और फरह में 11, राया में 15, बाजना में 10, बल्देव में 11, महावन में 20 प्रत्याशियों का भाग्य लिखा गया.
महापौर के लिए इनके बीच हुआ मुकाबला
मथुरा-वृंदावन मेयर पद के लिए बीजेपी के विनोद अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के तुलसीराम शर्मा, कांग्रेस समर्थित राजकुमार रावत, आम आदमी पार्टी के प्रवीन भारद्वाज, श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू कांग्रेस के सिंबल हाथ के पंजे पर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा के राजा मोहतसिम अहमद. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की बबीता और रमेश चुनावी मैदान में हैं.
पार्षद-सभासद पद के लिए कहां कितने प्रत्याशी?
नगर निगम मथुरा-वृंदावन में पार्षद पद के 399 उम्मीदवार
वार्ड सभासद के उम्मीदवार
कोसी: 86
छाता: 48
नंदगांव: 28
चौमुहां: 33
राया: 58
बाजना: 36
बल्देव: 43
महावन: 41
गोकुल: 20
गोवर्धन: 92
सौंख: 27
राधाकुंड: 29
बरसाना: 61
फरह: 38 प्रत्याशी ने चुनावी जोर आजमाइश की.
कहां कितने मतदान, केंद्र मतदेय स्थल पर वोट
नगर निगम मथुरा वृंदावन में 181 मतदान केंद्र, 666 मतदेय स्थल
फरह नगर पंचायत (नपं) में 2 मतदान केंद्र
10 मतदेय स्थल गोवर्धन में 12 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थल
सौंख नपं में 3 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल
राधाकुंड नपं में 5 पोलिंग बूथ और 10 मतदेय स्थल
बरसाना नपं में 12 मतदान केंद्र और 29 मतदान
चौमुहां में 5 पोलिंग बूथ और 15 मतदेय स्थल
नंदगांव में 3 मतदान केंद्र और 12 मतदेय स्थल
कोसीकलां में 15 मतदान केंद्र और 44 मतदेय स्थल
छाता में 9 मतदान केंद्र और 24 मतदेय स्थल
बाजना में 3 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल
राया में 6 मतदान केंद्र और 25 मतदेय स्थल
गोकुल में 5 मतदान केंद्र और 10 मतदेय स्थल
महावन में 3 मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थल
बल्देव में 3 मतदान केंद्र और 16 मतदेय स्थल हैं
पूरे जिले में 268 मतदान केंद्र और 892 मतदेय स्थल
2017 में कहां कितने फीसदी हुआ मतदान
मथुरा में 2017 के नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत गोकुल में सबसे अधिक 80.76 फीसदी वोट पड़े थे. नगर निगम - वृन्दावन मथुरा में 2017 में 41.36 फीसदी वोट पड़े थे. नगर पालिका परिषद कोसी कलां में 59.26, नगर पंचायत गोकुल में 80.76 गोवर्धन में 59.4, चौमुहाँ में 66.87 छाता में 65.5 नन्दगाँव में 65.9 फरह में 71.59 बरसाना में 70.7 फीसदी वोट पड़ा था. नगर पंचायत- बल्देव में 67.71 बाजना में 76.83 महावन में 72.94 राधाकुण्ड में 67.06 राया में 66.31 फीसदी तथा नगर पंचायत-सौंख में 80.19 फीसदी मतदान हुआ था.
WATCH: सीएम योगी की जनसभा में बजा 'फिर से आएंगे योगी जी...' गाना, गजब नाचीं महिलाएं