Nagar Nikay Chunav 2022: जनपद बागपत के आपराधिक प्रवृत्ति के 500 लोगों को जिला बदर कर दिया जाएगा. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
कुलदीप चौहान/बागपत: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जनपद बागपत के आपराधिक प्रवृत्ति के 500 लोगों को जिला बदर कर दिया जाएगा. ऐसे लोग जनपद में होने वाले नगर निकाय चुनावों में अपने मतधिकार कर प्रयोग नहीं कर पाएंगे. दरअसल, निकाय चुनावों को शातिपूर्ण और निष्पक्ष तरिके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की तरफ से तैयारिया की जा रही हैं. इस तरह के लोगों को चिह्नत किया जा रहा है जिनसे चुनाव में माहौल बिगड़ने की संभावना है.
Azab Gazab: महिलाओं ने गपागप निगल लिए कई आभूषण, वारदात CCTV कैमरे में कैद
अधिसूचना जारी होते ही कराया जाएगा जिला बदर
आपको बता दें कि जनपद बागपत में तीन नगर पालिका बागपत, बड़ौत और खेकड़ा है. इसके अलावा 6 नगर पंचायते हैं. जिन पर होने वाले चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरिके से सम्पन्न कराने के लिए जनपद पुलिस ने एक्शन करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सफेदपोश लोगों और उनके समर्थको के साथ ही अन्य लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है. इसके तहत जनपद पुलिस ने अब तक 500 ऐसे लोगों को चिह्नत किया है, जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है. जिन्हें अधिसूचना जारी होते ही, जिला बदर करा दिया जाएगा.
मोहल्लों में कराई जाएगी मुनादी
आपको बता दें कि चिह्नत लोगों के मोहल्लों में भी मुनादी कराई जाएगी, ताकि स्थानीय लोगों को भी चिह्नत लोगों के बारे में जानकारी मिल सके. जानकारी के मुताबिक ये लोग जिला बदर होने के बाद अगर जिले की सीमा में नजर आए, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
मामले में एसपी बागपत ने दी जानकारी
इस मामले में एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनपद बागपत जो नगर निकाय चुनाव होना है. इसमें 3 नगर पालिकाएं है और 6 नगर पंचायत हैं. सभी क्षेत्रों में उपद्रवी तत्वों का चिन्हिकरण किया जा रहा है. लगभग 500 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनको जिला बदर करा रहे हैं. एसपी ने बताया कि वर्तमान में 100 लोग ऑलरेडी जिला बदर हैं. उनकी समय सीमा समाप्त होने वाली है दोबारा से जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी. एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. वहीं, आपराधिक इतिहास के मद्देनजर भी गेंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.
UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?