Saharanpur Mayor Chunav 2023 : सहारनपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सपा-बसपा के लिए भी नाक का सवाल बनी सीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1677532

Saharanpur Mayor Chunav 2023 : सहारनपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सपा-बसपा के लिए भी नाक का सवाल बनी सीट

Saharanpur Mayor Chunav 2023 : सहारनपुर नगर निगम चुनाव की मुस्लिम बाहुल्य सीट पर मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. 2017 में बीजेपी के डॉ.

nikay chunav (फाइल फोटो)

Saharanpur Mayor Chunav 2023 : सहारनपुर नगर निगम चुनाव की मुस्लिम बाहुल्य सीट पर मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. 2017 में बीजेपी के डॉ. संजीव वालिया की जीत के बाद इस बार सपा और बसपा से मजबूत प्रत्याशियों के उतारे जाने के बाद बीजेपी के लिए राह आसान नहीं दिख रही.बीजेपी ने पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ. अजय कुमार को टिकट दिया है तो सपा ने विधायक आशु मलिक के भाई नूर हसन मलिक और बसपा ने खदीजा मसूद को टिकट दिया है.

निकाय चुनाव के लिए पहले फेज का मतदान 4 मई को होने हैं. पहले फेज में सहारनपुर मंडल में भी मतदान होने  हैं और नतीजे 13 मई को आएंगे. सहारनपुर जिले में एक नगर निगम है, चार नगरपालिका और सात नगर पंचायत हैं. इस बार के निकाय चुनाव में यहां के 915160 मतदाता मैदान में खड़े उम्मीदवारों के लिए अपना फैसला सुनाएंगे. 

1990 से बीजेपी के कार्यकर्ता 
अब मेयर पद के लिए अगर अलग-अलग पार्टियों के उतारे गए प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने लंबी जद्दोजहद के बाद डॉ. अजय कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया. डॉ. अजय कुमार फ्रेंडस कॉलोनी के रहने वाले हैं और एमबीबीएस, एमडी कार्डियोलोजिस्ट भी हैं. इसके साथ ही मेडिग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ अजय कुमार निदेशक भी है। इसका चुड़ाव संघ से रहा है और 1990 से बीजेपी के लिए कार्यरत है. 

नूर हसन  के भाई 
मेयर पद के लिए सपा ने आशु मलिक के भाई नूर हसन मलिक को मैदान में उतारा है. आशु मलिक देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2016 में गाजियाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी नूर हसन रह चुके हैं. 

बीएसपी ने मुस्लिम दांव खेला
मेयर पद के उम्मीदवार के लिए बीएसपी ने मुस्लिम दांव खेला है. मायावती की पार्टी ने इस पद के लिए खदीजा मसूद को मौका दिया है. नगर निगम सहारनपुर की सीट जब महिलाओं के लिए आरक्षित की गई तब इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद को पार्टी ने मेयर का उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन फिर सीट पिछड़ा वर्ग में आने के बाद बसपा ने अपनी रणनीति को बदलते हुए खदीजा टिकट दिया. 

कांग्रेस ने उतारा प्रदीप वर्मा को
कांग्रेस ने महापौर पद के लिए गिल कॉलोनी के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. प्रदीप वर्मा राजकीय इंटर कालेज, महाराज सिंह से पढ़ें है और सिविल कोर्ट में उन्होंने अपनी प्रेक्टिस 1991 से ही शुरू कर दी थी. 

प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी 
सहारनपुर को लेकर एक खास बात ये रही कि बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभालते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सहारनपुर से चुनाव प्रचार का आगाज किया. खारकर के सीएम यहां पर प्रचार के लिए आए थे. 

निर्दलीय प्रत्याशी 
मेयर पद के लिए आप के सहदेव सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी शबनम, आशिक अल्वी, फातमा बेगम मैदान में हैं. नगर निगम के वार्ड-22 के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी ने  सुखबीर वर्मा  प्रत्याशी बनाया है जिनका निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है. इस वार्ड से वसीम खान के नामांकन वापस लेने के बाद वो अकेले मैदान में हैं. 

नगर पालिका देवबंद में भी जो तीन प्रत्याशी है उनकी निर्विरोध जीत तय है. यहां के नप देवबंद में वार्ड 10, 23 व 25 के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. वार्ड 10 की बात करें तो यहां से मनोज सिंघल का, हैदर अली का वार्ड 23 से  और शाहिद हसन का वार्ड 25 से निर्विरोध जीत यह है. 

वार्डों और मतदान केंद्रों का लेखाजोखा 
जिले में सबसे ज्यादा वोटर्स 621450 नगर निगम में है और सबसे कम तीतरों नगर पंचायत में है जहां पर 8905 वोटर्स हैं. जिले में नगर निगम में वार्डों की संख्या 264 है और यहां पर 242 मतदान केंद्र के साथ ही 898 मतदान स्थल तैयार कर लिए गए हैं. जिले को 25 जोन और 66 सेक्टर में बांटा गया है। 

जनपद में नगर निगम पालिका और पंचायत में इस प्रकार मतदाता है
नगर निगम में 70 वार्ड 141 मतदान केंद्र 533 मतदान स्थल
महिला मतदाता- 290939
पुरुष मतदाता- 328330
मतदाताओं की कुल संख्या 619269 

सरसावा नगर पालिका 25 वार्ड में 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 26 मतदान स्थल हैं.
यहां महिला मतदाता- 8738
पुरुष मतदाता- 9454
कुल मतदाता- 18192 

गंगोह नगर पालिका में 25 वार्ड हैं और 18 मतदान केंद्र के साथ ही 63 मतदान स्थल हैं.
महिला मतदाता- 24774
पुरुष मतदाता- 27234
कुल मतदाता- 52008

देवबंद नगर पालिका में 25 वार्ड बनाए गए हैं और 22 मतदान केंद्र के साथ ही 89 मतदान स्थल हैं.
महिला मतदाता- 38171
पुरुष मतदाता- 42778
कुल मतदाता- 80992 

नकुड नगर पालिका 25 वार्ड 7 मतदान केंद्र 26 मतदाता स्थल
महिला मतदाता-9642
पुरुष मतदाता- 10265
 कुल 19907 मतदाता

नगर पंचायत नानौता 13 वार्ड 7 मतदान केंद्र 20 मतदाता स्थल
महिला मतदाता-10155
पुरुष मतदाता- 10682
 कुल 20837 मतदाता

नगर पंचायत चिलकाना 13 वार्ड चार मतदान केंद्र 15 मतदान स्थल
महिला मतदाता- 7145
पुरुष मतदाता- 7805
कुल 14950 मतदाता

नगर पंचायत रामपुर मनिहारान 17 वार्ड 13 मतदान केंद्र 36 मतदान स्थल
महिला मतदाता- 14223
पुरुष मतदाता- 15713
कुल 29936 मतदाता

नगर पंचायत छुटमलपुर 15 वार्ड 7 मतदान केंद्र इक्कीस मतदान स्थल 
महिला मतदाता- 8409
पुरुष मतदाता- 9620
कुल...18029 मतदाता

बेहट नगर पंचायत 13 वार्ड 7 मतदान केंद्र 20 मतदान स्थल 
महिला मतदाता- 8146
पुरुष मतदाता-8796
कुल 16942 मतदाता

तीतरों नगर पंचायत 11 वार्ड 8 मतदान केंद्र मतदान स्थल 
महिला मतदाता- 4225
पुरुष मतदाता- 4680
कुल 8905 मतदाता

अंबेटा पीर नगर पंचायत में 12 वार्ड और 3 मतदान केंद्र  हैं. यहां 12 मतदान स्थल हैं.
महिला मतदाता- 6369
पुरुष मतदाता- 6722
कुल मतदाता- 13089

नई आरक्षण नीति व्यवस्था के बाद सीटों का हाल 

नगर निगम सहारनपुर पिछड़ा वर्ग है
सरसावा पालिका अनुसूचित जाति महिला के लिए है
नकुड पालिका अनारक्षित है
गंगोह पालिका पिछड़ा वर्ग महिला के लिए है
देवबंद पालिका अनारक्षित है
बेहट पंचायत अनारक्षित है
चिलकाना पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए है 
तीतरों पंचायत अनारक्षित है
रामपुर मनिहारान पंचायत अनुसूचित जाति महिला के लिए है
छुटमलपुर पंचायत अनारक्षित है
नगर पंचायत नानौता महिला के लिए है
अंबेहटा पीर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए है.

WATCH: बीजेपी सांसद मेनका गांधी फिसल कर कीचड़ में गिरीं, वीडियो आया सामने

 

Trending news