iaf agniveer bharti 2024: अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीर वायु के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 8 जुलाई यानी आज से हो रही है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
iaf agniveer bharti 2024: वायुसेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीर वायु के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 8 जुलाई यानी आज से हो रही है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
आवेदन प्रक्रिया करीब 20 दिन चलेगी, जिसकी शुरुआत 8 जुलाई यानी आज से हो गई है. उम्मीदवार 28 जुलाई रात 11 बजे तक ञनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करना होगा.
आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले और 3 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो. कैंडिडेट की अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है.
योग्यता
भर्ती के लिए वही महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हैं. पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 152.5 सेमी और महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152 सेमी है. उम्मीदवार का सिलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद मेडिकल टेस्ट देना होगा. इन सभी में पास होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें.
कब होगी परीक्षा
ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा.
शैक्षिक योग्यता
साइंस सब्जेक्ट के लिए
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास (गणित, अंग्रेजी और फिजिक्स विषय के साथ), अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य.
या - तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा ( 50 प्रतिशत अंकों के साथ).
या - फिजिक्स और गणित विषयों जैसे नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 50 प्रतिशत अंक से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स.
साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए
- किसी भी सब्जेक्ट में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य. अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी.
CTET July Exam 2024 : सीटेट की परीक्षा कल, जानें क्या साथ ले जा सकेंगे?