UP Sarkari Naukri: UPSSSSC वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के कुल 709 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यहां जानिए भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल.
Trending Photos
UP Forest Guard Bharti 2023: युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSSC) वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के कुल 709 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां आवेदन संबंधी विस्तृत डिटेल मिल जाएगी. ध्यान रहे गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
UP Forest Guard Bharti 2023: कब से कर सकेंगे आवेदन
बता दें की यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. जबकि अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 अक्टूबर तक खुली रहेगी.
UP Forest Guard Bharti 2023: पदों की डिटेल
वन रक्षक के कुल 693 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे. जिसमें 189 पद एससी, 97 पद ओबीसी, 69 पद EWS और 5 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 333 पद अनारक्षित हैं. वहीं वन्य जीव रक्षक के कुल 16 पदों में 8 पद सामान्य जबकि तीन पद एससी, चार ओबीसी, 1 EWS के लिए आरक्षित है.
UP Forest Guard Bharti 2023: आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुवर्ग में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
UP Forest Guard Bharti 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष होना अनिवार्य है. साथ ही प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल सेवा, एनसीसी बी प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट या किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करन वालो को वरीयता मिलेगी. बता दें कि भर्ती के लिए केवल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 वाले ही पात्र होंगे.