UP Police Exam 2024 2nd Day: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सख्ती में नहीं ढील, कहीं निकलवाई राखी तो कहीं महिलाओं के बालों से पिन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2397422

UP Police Exam 2024 2nd Day: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सख्ती में नहीं ढील, कहीं निकलवाई राखी तो कहीं महिलाओं के बालों से पिन

UP Police Constable Exam:  आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है. आज भी एग्जाम सेन्टर पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गए है. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आए कैंडिडेट्स की चेकिंग में सख्ती बरती जा रही है. एग्जाम से पहले चेकिंग के दौरान कई जगहों पर कैंडिडेट्स के राखी, कलावा खुलाए गए तो... 

up police constable exam 2024

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आज दूसरा दिन है. पहले दिन दो पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थी 67 जिलों में बनाए गए 1174 केंद्रों में परीक्षा दी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात की गई. पहले दिन दो पालियों में कराई गई परीक्षा में 4.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. आज भी एग्जाम सेन्टर पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गए है. कल की तरह ही आज भी अभ्यर्थियों की भीड़ सेन्टर पर दिखाई पड़ रही है.

यूपी पुलिस भर्ती से पहले चेकिंग के दौरान कई जगहों पर कैंडिडेट्स के राखी, कलावा खुलाए गए तो कई जगहों पर महिलाओं से बालों की पिन हटाकर जूड़ा खोलने को कहा गया. सेंटर्स के बाहर जूते-चप्पल उतरवाए गए और पायल तक हटवा दी गई. 

पहले दिन की परीक्षा
पहले दिन की परीक्षा के लिए कुल आठ लाख 19 हजार 600 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था. इसमें पहली पाली के 409720 और दूसरी पाली के 409880 अभ्यर्थी शामिल हैं.  इनमें से केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. करीब 32 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 

परीक्षा के दौरान गोरखपुर, महराजगंज, रायबरेली और आगरा से पांच अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा 61 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने के बाद भी उन्हें एग्जाम देने की छूट तो दी गई, लेकिन बोर्ड आगे इनकी स्क्रूटनी करेगा.

48 लाख से ज्यादा आवेदन
इस पुलिस भर्ती परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यूपी के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर यह लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है. परीक्षा के हर दिन 9.50 लाख अभ्यर्थी में  एग्जाम देंगे. परीक्षा के लिए समय अवधि 2 घंटे  है और.5 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे. 2300 मजिस्ट्रेट के साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. दूसरे प्रदेशों से लगभग 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी आएंगे. 

पांच दिनों में पूरी होगी परीक्षा
यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा शुक्रवार 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान कुल पांच दिनों की 10 पालियों में यह परीक्षा पूरी कराई जाएगी. पूरी परीक्षा सीएम योगी के आदेशनुसार सख्त निगरानी में पूर्ण होगी. 

यह भी पढ़ें - बस खाकी वर्दी मिल जाए', यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले भावुक हुए परीक्षार्थी

यह भी पढ़ें - पुलिस भर्ती परीक्षा से ठीक पहले यूपी एटीएफ ने महिला सिपाही समेत चार को उठाया, मोबाइल में मिले 5 प्रवेश पत्र

उत्तर प्रदेश के नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News In Hindi और पाएं हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news