नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 7 अपराधी, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को लगाते थे चूना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand560474

नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 7 अपराधी, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को लगाते थे चूना

बैंक अधिकारी/ कर्मचारी बनकर बैंक धारको के डेबिट/क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे.

नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 7 अपराधी, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को लगाते थे चूना

गौतमबुद्ध नगर: पुलिस ने फर्जी पेटीएम/बैंक अधिकारी/ कर्मचारी बनकर बैंक धारको के डेबिट/क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर सैकड़ों व्यक्तियों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया. 2 फरार अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है.पुलिस अधीक्षक अपराध की साइबर सेल टीम व थाना बिसरख पुलिस ने 12/22 चौराहा से किया अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ये लोग विगत छः माह से लगातार फर्जी पेटीएम/बैंक अधिकारी/ कर्मचारी बनकर बैंक धारको के डेबिट/क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे. ये अपराधी भारत के विभिन्न राज्यों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड व पेटीएम धारको को कॉल कर रिवार्ड प्वाईंट रिडिम करने व पेटीएम में ऑफर बताकर उनसे कार्ड की गोपनीय जानकारी जैसे कार्ड नम्बर, सीवीवी व ओटीपी प्राप्त कर उनके खातों व पेटीएम वॉलेट से पैसा अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर निकाल लेते थे.

फरार अभियुक्तगण का नाम- लाल सिंह और राजू है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- दीपक मिश्रा, सुमित, रवि, सन्दीप, अभिषेक कुमार, अरविन्द कुमार और मोनू कुमार नाम के अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इनके खिलाफ आई टी एक्ट में कई मामले दर्ज है. पुलिस ने इनके पास से 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 3- 8 हजार रूपये नगद बरामद किए है.

Trending news