पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. प्राधिकरण के वाणिज्य विभाग ने कुल 17 डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें 11 बिल्डरों से 1312.69 करोड़ रुपये की बकाया वसूली के लिए RC (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी किया गया. 6 बिल्डरों पर 1389.82 करोड़ बकाया नहीं चुकाने पर भूखंड आवंटन निरस्त किया गया. बड़े-छोटे भूखंडों/दुकानों के डिफॉल्टर आवंटियों/ बिल्डरों के विरुद्ध आवंटन निरस्तीकरण और RC की कार्रवाई की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी सख्त: हटाए गए नियुक्ति विभाग में तैनात 2 अफसर, IAS-PCS के ट्रासंफर-पोस्टिंग में अवैध वसूली का आरोप


इन बिल्डरों को जारी हुई RC


  1. ग्रेनाइट हिल्स प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 98 पर 350 करोड़ बकाया होने पर RC जारी 

  2. एम.एम.आर. साहा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 52 पर 869.43 करोड़ रुपये का बकाया होने पर जारी की RC

  3. ई.टी इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 16 पर 63 करोड़ का बकाया होने पर RC जारी

  4. सुपरटेक लिमिटेड, सेक्टर 61 पर 26 करोड़ 98 लाख रुपये का बकाया होने पर RC जारी

  5. अन्य 7 कमर्शियल प्लॉट आवंटियों पर 4 करोड़ 26 लाख बकाया होने पर RC जारी


इन बिल्डरों का आवंटन निरस्त


  • मैसर्स लॉजिक्स बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के भूखंड ए-1 बी, सेक्टर 124 पर 796.49 करोड़ का बकाया,आवंटन निरस्त 

  • भूखंड सी-3बी, सेक्टर 105 पर 588 करोड़ का बकाया होने पर आवंटन निरस्त 


UP Election 2022: कांग्रेस ने टिकट के लिए मांगे आवेदन, भरनी होगी 11 हजार रुपये की फीस, सर्कुलर जारी


पांच आवंटियों को आरसी जारी 


चार वाणिज्यिक भूखंडों के आवंटन जिन पर 54 करोड़ का बकाया होने पर आवंटन निरस्त किया गया. CEO ने पिछले 2 महीने में 11 आवंटियों के विरुद्ध RC की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजा. इसके साथ ही 94.35 लाख रुपये की बकाया वसूल करने के लिए पांच आवंटियों को आरसी जारी की गई है.


मसूरी में भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में आया उफान, बाल-बाल बचे 200 से ज्यादा पर्यटक


सोशल मीडिया पर छाया मजदूर का VIDEO, छूट पड़ेगी हंसी और आ जाएगी फिल्म Matrix की याद


WATCH LIVE TV