NOIDA NEWS: नोएडा में जहरीली हवा के बीच जल संकट, इन सेक्टरों में दिवाली तक नहीं मिलेगा गंगाजल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1927996

NOIDA NEWS: नोएडा में जहरीली हवा के बीच जल संकट, इन सेक्टरों में दिवाली तक नहीं मिलेगा गंगाजल

नोएडा: गगंनहर की सफाई के चलते मंगलवार से शहर में गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाएगी. ऐसे में नोएडा वाले बचाकर रखें पानी.

 

Noida Ganga Jal Water Supply

नोएडा:  नोएडा वालों को हो सकती है पानी की किल्लत गगंनहर की सफाई के चलते मंगलवार से शहर में गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाएगी. अगले महीने दिवाली बाद दोबारा से आपूर्ती शुरू होगी. ऐसे में लोगों को करीब तीन सप्ताह तक जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकी 65 फीसदी रेनीवेल भी ठप है. हालांकि, नोएडा प्रधिकरण का दावा है कि पानी की समस्या नहीं होने दी जाऐगी. गगंगाजल बंद होने का कारण दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के दिन भी लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है. नोएडा में रोजाना करीब 400 एमएलडी की खपत होती है. अभी करीब 400 एमएलडी गगंगाजल और 150  एमएलडी सामान्या पानी मिलाकर आपूर्ती की जाती है.

रेनीवेल खराब, कैसे करेंगे पानी की आपूर्ती
यमुना किनारे 11  रेनीवेल है, जिसमें से करीब सात खराब है. एक  रेनीवेल की क्षमता करीब 15 एमएलडी की है. इसके आलावा करीब ट्यूबवेल की क्षमता आठ एमएलडी की है. इनमें से करीब 80 प्रतिश्त ट्यूबवेल ही काम कर रहे है. ऐसे में गगंगाजल बंद होने पर लोगों की पानी की मांग को प्रधिकरण कैसे पूरा करेगा. इसको लेकर अधिकारी सिर्फ दिक्कत नहीं होने देने का दावा करते है. हर साल गगंगाजल बंद होने पर लोगों की  दिक्कत बढ़ जाती है. 

गंगाजल  के भंडार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
नोएडा प्रधिकरण के  जल विभाग का 500 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना बजट है. इसके बावजूद गंगाजल स्टोर करने के लिए नोएडा प्रधिकरण के पास कोई सिस्टम नहीं है. नोएडा -ग्रोनो में बतौर महाप्रबंधक सेवाएं दे चूके एंव जल विभाग के विशेषज्ञ समाकांत श्रीवास्तव का कहना है कि पानी संकट  से बचने के लिए स्टोरेज किया जाना जरूरी है. कुछ साल पहले जल निगम की तरफ से 10 दिन का पानी स्टोरेज करने का प्लान तैयार किया गया था. 

दो- तीन दिन तक गगंगाजल की सप्लाई 
प्रधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि, शहरवासियों की मांग के हिसाब से रेनीवेल और टयूबवेल आदि सामान्य पानी की सप्लाई की जाऐंगी. नोएडा में गगंगाजल की आपूर्ती गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट से होती है. प्लांट में गगंगाजल बंद होने के बाद भी दो- तीन दिन तक गगंगाजल की सप्लाई  स्टोरेज से की जाऐगी. ऐसे में नोएडा में 27-28 अक्टूबर से गगंगाजल बंद होने का असर दिखेगा. लोगों के सिर्फ सामान्य पानी की आपूर्ती  के भरोसे रहना पडे़गा.

WATCH: जरा सी कहासुनी में व्यापारी पर कर दी फायरिंग, देखें CCTV Video

Trending news