दिल्ली के मैक्स अस्पताल से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज को नोएडा पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand672240

दिल्ली के मैक्स अस्पताल से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज को नोएडा पुलिस ने पकड़ा

एडिशनल ​डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के पटपड़गंज मैक्स अस्पताल से फरार कोरोना मरीज स्विफ्ट डिजायर में घूम रहा था. इस कोरोना मरीज को नोएडा पुलिस ने पकड़कर फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस के मुताबिक कोरोना मरीज जिस स्विफ्ट डिजायर कार में घूम रहा था वह एक कैब है. कार के ड्राइवर को भी क्वॉरंटीन किया गया है.

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गहन तलाशी अभियान में लगी नोएडा पुलिस.

नोएडा: दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीज को चिल्ला बॉर्डर चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया है. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज नोएडा के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसने की फिराक में था. नोएडा पुलिस ने उसे नोएडा-दिल्ली के चिल्ला गांव बॉर्डर पर पकड़ लिया.

एडिशनल ​डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के पटपड़गंज मैक्स अस्पताल से फरार कोरोना मरीज स्विफ्ट डिजायर में घूम रहा था. इस कोरोना मरीज को नोएडा पुलिस ने पकड़कर फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस के मुताबिक कोरोना मरीज जिस स्विफ्ट डिजायर कार में घूम रहा था वह एक कैब है. कार के ड्राइवर को भी क्वॉरंटीन किया गया है.

योगी सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का दिया आदेश, तैयारियों में जुटा प्रशासन

उन्होंने बताया कि दिल्ली प्रशासन की ओर से गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल से फरार हुए इस कोरोना मरीज के बारे में जानकारी दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली की ओर से नोएडा में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया था. सभी चेकिंग पॉइंट्स पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम पहले से मौजूद थी.

डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार देर शाम एक स्विफ्ट डिजायर कार को चिल्ला बॉर्डर पर रोका गया. नोएडा पुलिस ने दिल्ली प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर फरार कोरोना मरीज की पहचान की. पुलिस ने मरीज और कार चला रहे ड्राइवर को पकड़कर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस ने कार को सैनिटाइज करा दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news