Ayodhya News: अयोध्या में 6.86 एकड़ में बनेगा रामलला पार्क, ओपेन एयर थियेटर, फाउंटेन.. समेत होंगी ये सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2559613

Ayodhya News: अयोध्या में 6.86 एकड़ में बनेगा रामलला पार्क, ओपेन एयर थियेटर, फाउंटेन.. समेत होंगी ये सुविधाएं

Ramlala Park In Ayodhya News: अयोध्या में 6.86 एकड़ में रामलला पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में एक से बढ़कर एक सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें ओपेन एयर थियेटर, फाउंटेन तक होंगे.

Ayodhya News

Ramlala Park, अयोध्या: साकेत सदन (अफीम कोठी) के पीछे करीब 18 करोड़ में रामलला पार्क का बनाया जाएगा. इस पार्क में एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. अमृत 2.0 योजना के तहत 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर साकेत सदन के पीछे लिगेसी वेस्ट की जमीन पर रामलला पार्क का निर्माण किया जाना है. नगर विकास विभाग 6.86 एकड़ में इसे बनाया जाएगा. पार्क में क्या क्या होगा आइए जानें- टिकट काउंटर, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वाच टावर, स्क्रीन वाल व टायलेट की भी व्यवस्था की जाएगी. 

रामलला पार्क में क्या क्या होगा? 
रामलला पार्क में चार जोन तैयार किए जाएंगे. इन चार जोन में अलग-अलग दृश्य बनाए जाएंगे. जिसमें एक से बढ़कर एक दृश्य दिखाए जाएंगे. क्या क्या दृश्य होंगे आइए जानें- 
जोन प्रथम में भगवान श्री राम के जन्म का दृश्य दिखाया जाएगा.
जोन-द्वितीय में भगवान श्री राम के बालावस्था का दृश्य दिखाया जाएगा.
जोन-तृतीय में भगवान श्री राम के गुरुकुल का दृश्य दिखाया जाएगा.
जोन-चार में ताड़का वध कथा का दृश्य दिखाया जाएगा.
रोड, वाटर बॉडी, ओपेन एयर थियेटर दिखाया जाएगा.
फाउंटेन, स्टैच्यू, किड्स प्ले एरिया दिखाया जाएगा.
ओपेन जिम व जैसे कई कार्य दिखाया जाएगा.

पर्यटन में चार चांद
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के मुताबिक यह पार्क अयोध्या के आध्यात्मिक के साथ ही सांस्कृतिक समागम का केन्द्र भी होगा. उन्होंने भी बताया कि पर्यटन में चार चांद लग जाएगा. तमाम ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पर्यटन के लिहाज से विकसित किये गए हैं. देवव्रत पवार कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर है उन्होंने जानकारी दी कि निर्माण जल्द से जल्द शुरू किए जाने प्रक्रिया कराई जा रही है.

और पढ़ें- Ayodhya News: स्वर्ण जड़ित होगा राम मंदिर का शिखर, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कब पूरा होगा निर्माण कार्य 

और पढ़ें- UP News: यूपी में 50 करोड़ पार होंगे पर्यटक, 9 महीने में टूरिस्ट आए, अयोध्या समेत ये 5 शहर टॉप पर 

Trending news