नोएडा: पुलिस ने बैटरी से भरा ट्रक चुराने वाले 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बैट्री से भरा ट्रक चुराने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
)
नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बैट्री से भरा ट्रक चुराने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 21 एक्स साइड की बैटरी और 10 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए है. थाना बिसरख पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नया हिण्डन पुल बिसरख से इन तीनो बदमाशों को पकड़ा गया है. इन बदमाशों के खिलाफ 04.04.2019 को थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि ट्रक चालक कमलेश 23.03.2019 को ट्रक संख्या एनएल 01 एल 6497 दस टायरा कन्टेनर में एक्ससाइड कम्पनी की बैट्रिया (कीमत लगभग 25 लाख रूपये) भरकर पन्तनगर नैनीताल उत्तराखण्ड के लिए चला था.
चालक कमलेश कुमार ने अपने साथी राजीव उर्फ राजू व सन्दीप गौड को हल्दीया पश्चिमी बंगाल मे अपने पास बुला लिया था और बैट्रियो से भरे ट्रक को नोएडा लाकर बैट्रियो को फुटकर मे 16 लाख रूपये मे बेच दिया था तथा खाली ट्रक को एक मूर्ति चैराहे के पास छोडकर चले गये थे.
More Stories