Uttar Pradesh Diwas: नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का जश्न, सीएम योगी का दौरा रद्द, Virtually होंगे शामिल
Advertisement

Uttar Pradesh Diwas: नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का जश्न, सीएम योगी का दौरा रद्द, Virtually होंगे शामिल

नोएडा (Noida) में भी उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को नोएडा में करने वाले थे लेकिन मौसम के चलते उनका दौरा रद्द हो गया है.

Uttar Pradesh Diwas: नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का जश्न, सीएम योगी का दौरा रद्द, Virtually होंगे शामिल

नोएडा: लखनऊ (Lucknow) के साथ इस साल गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा (Noida) में भी उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को करना था. सीएम योगी सोमवार को नोएडा में आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा मौसम की वजह से कैंसिल हो गया है. सीएम योगी अब लखनऊ से वर्चुयली कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी किया नोटिस, दिए हाजिर होने के निर्देश

वर्चुअली रूप से परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी आज वर्चुअली रूप से करीब 706 करोड़ रुपए की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें प्राधिकरण की 295 करोड़ की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इनमें noida-greater नोएडा एक्सप्रेस-वे रिसर्फेसिंग. सेक्टर 78 में 29300 वर्ग मीटर में वेद वन पार्क, सेक्टर 73,112,116 और 117 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण सेक्टर 91 में 12.50 एकड़ में वेट लैंड पार्क का विकास,  13.12 एकड़ भूमि में गोवंश आश्रय स्थल का शिलान्यास किया जाएगा.  इस प्रकार 410 करोड रुपए की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा, जिसमें 1292 कारों की क्षमता की sector-16a बनी भूमिगत पार्किंग, 75 एकड़ में बने बॉयोडायवर्सिटी पार्क, भूमिगत पार्किंग योजनाएं शामिल हैं.

 

गौतमबुद्ध नगर में भ्रमण का ये था कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का जनपद गौतमबुद्ध नगर में भ्रमण कार्यक्रम था. सुबह 10:25 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना होने का कार्यक्रम. सुबह 11: 45 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीपैड, नोएडा हाट गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना होना और इसके बाद सुबह 11:55 बजे सेक्टर-33 स्थित शिल्पहाट के हेलीपैड पर पहुंचने का था. दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन होने के साथ सीएम 12 बजे से 1.35  बजे तक नोएडा के विभिन्न परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ जनसभा का भी था. दोपहर 2.10 बजे हेलीपैड की ओर रवाना होना था. पर मौसम की वजह से ये सारा कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.

शिल्प हाट में आज उत्तर प्रदेश दिवस का जश्न
सेक्टर-33 स्थित नोएडा शिल्प हाट में आज उत्तर प्रदेश दिवस का जश्न है. इस आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करने वाले थे. दो घंटे के अपने व्यस्ततम शेड्यूल में वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नोएडा प्राधिकरण की 706.35 करोड़ रुपये की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था.अब सारा कार्यक्रम वर्चुयली होगा. शाम 5 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

शिव आराधना के साथ शुभारंभ
शिल्प हाट में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का कल सुबह 11 बजे शास्त्रीय नृत्य शिव आराधना के साथ शुभारंभ हुआ. वहीं 26 दिसंबर गणतंत्र दिवस की रात कथक नृत्य नाटिका के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम, सीइओ यमुना एक्सप्रेस-वे अरुणवीर सिंह, नोएडा विकास प्राधिकरण की सीइओ रितु माहेश्वरी, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह मौजूद रहे.

होंगे सांस्कृतिक आयोजन
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह का कहना है कि 26 जनवरी तक चलने वाले यूपी दिवस में एक जनपद एक उत्पाद, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, औद्योगिक प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश के इतिहास की प्रदर्शनी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के माडल की प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध लोक व्यंजन कृषि, जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी और वैविध्य पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन होंगे.

नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण का प्रस्तुतीकरण

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता में युवाओं एवं महिलाओं की भूमिका पर बौद्धिक परिचर्चा होगी. दोपहर 3 से 4 बजे तक नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण का प्रस्तुतीकरण होगा. यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस बार ‘उप्र दिवस’ लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी मनाया जा रहा है. यूपी दिवस (UP Day) की थीम ‘आत्मनिर्भर उप्र: महिला-युवा-किसान: सबका विकास-सबका सम्मान ’के उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा.

'भगवान और धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', यूपी दिवस की पूर्व संध्या पर बोले रवि किशन

WATCH LIVE TV

Trending news